करीमगंज में मिठाई दुकान में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग

रविवार को दोपहर दुकान में रखे दो एलपीजी गैस सिलेंडर अचानक ब्लास्ट कर गया।

करीमगंज में मिठाई दुकान में गैस सिलेंडर फटने से लगी आग

गया से अमरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत करीमगंज रेलवे ओवरब्रिज के पास पुष्पा मार्केट के अंदर एक मिष्ठान की दुकान में रहे गैस सिलेंडर के अचानक फट जाने के कारण आग लग गई। इस मार्केट के अंदर कई और भी दुकानें है। मिठाई दुकान में लगी आग ने पास के कुछ दुकानों को भी चपेट में ले लिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पुष्पा मार्केट के मालिक वेद प्रकाश चमन के अनुसार मार्केट के अंदर दवा, कपड़ा सहित अन्य कई दुकानें हैं। मार्केट के नीचले तल पर होटल संचालित है। जिसमें खाद्य सामग्री बनाई जाती है। रविवार को दोपहर दुकान में रखे दो एलपीजी गैस सिलेंडर अचानक ब्लास्ट कर गया। इस घटना में कितने मूल्य की संपत्ति को नुकसान हुआ है, इसका आंकलन करने के बाद ही पता चल सकता है। गैस सिलेंडर ब्लास्ट के बाद आस-पास की कई दुकानों को भी चपेट में ले लिया। मार्केट के ऊपर घर में रह रहे बच्चों और महिलाओं को किसी तरह बाहर निकाला गया। इसके बाद फायर बिग्रेड को सूचना मिली। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम किया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।