देबाशीष चक्रवर्ती के सौजन्य से एड्स पीड़ितों, टीबी के मरीजों व जरूरतमंदों को बांटे गए खाद्यान्न

पीड़ितों की सेवा सबसे बड़ा धर्म : शांति सिंह

देबाशीष चक्रवर्ती के सौजन्य से एड्स पीड़ितों, टीबी के मरीजों व जरूरतमंदों को बांटे गए खाद्यान्न

रांची : लॉकडाउन के दौरान समाज के कमजोर व गरीब वर्ग के लोगों को भोजन के लिए हो रही परेशानियों को देखते हुए झारखंड एड्स कंट्रोल सोसाइटी के उप निदेशक देबाशीष चक्रवर्ती और ऑल इंडिया वीमेन्स कांफ्रेंस के संयुक्त सौजन्य से आज गरीबों के बीच खाद्यान्न वितरण किया गया। इसके तहत तुपुदाना के आरके मिशन रोड स्थित हैप्पी चिल्ड्रेन स्कूल परिसर में आसपास के इलाकों के 50 गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री व दैनिक उपयोग के अन्य जरूरी सामान (चावल,दाल, सोयाबीन, साबुन, नमक आदि) दिए गए। इस मौके पर लाॅकडाउन के नियमों के तहत शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया गया। इसमें कुछ जरूरतमंद एड्स पीड़ित और टीबी के मरीज भी शामिल थे।

इस अवसर पर हैप्पी चिल्ड्रेन स्कूल की संरक्षक व ऑल इंडिया वीमेन्स कान्फ्रेंस हटिया-तुपुदाना शाखा की अध्यक्ष शांति सिंह ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा मानव धर्म है। संकट के समय विशेषकर गरीबों की सहायता करना इंसानियत का तकाजा है। गरीबों की मदद करना प्रत्येक व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य होता है। लाॅकडाउन में गरीबों के समक्ष रोज खाने की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। इसे देखते हुए विभिन्न समाजसेवियों के सहयोग से गरीबों के सेवार्थ राशन वितरण किया जा रहा है। मौके पर सामाजिक संस्था “दिशा” के अध्यक्ष दिलबाग सिंह, मौली सिंह, अमरजीत कौर, झारखंड राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के सुरेन्द्र नाथ नायक, वीणा गाड़ी, समाजसेवी विजय नागवेकर, प्रदीप माहथा,राजेश, ओपू, पिंटू, मउजा, नासिर, तनवेज, सहित अन्य मौजूद थे।