बिहार प्रदेश जदयू व्यवसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमल नोपनी का गया में आगमन, व्यवसाय कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । मगध प्रमंडल जदयू व्यवसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ की बैठक बुधवार को जिला अतिथि गृह में हुई। इसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जदयू द्वारिका प्रसाद ने किया । बैठक में मुख्य अतिथि बिहार प्रदेश जदयू व्यवसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमल नोपनी को एवं प्रदेश अध्यक्ष के साथ में अवधेश भगत, किशोर कुमार लहेरी, रंजीत शाह सभी को बुके माला व अंग वस्त्र से कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया । प्रदेश अध्यक्ष कमल नोपानी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा व्यवसायियों के हित में किए जा रहे कार्यों का विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने 24 अप्रैल को पटना के कर्पूरी सभागार में भामाशाह जयंती समारोह में मगध प्रमंडल के सभी व्यवसायियों को आमंत्रित किया। मगध प्रमंडल प्रभारी राजेश प्रसाद एवं जदयू जिला अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद ने कहा कि गया जिला व्यवसायिक व उद्योग प्रकोष्ठ प्रखंड पंचायत एवं जिला स्तर पर कमेटी मजबूत है और मजबूत कर संगठन में व्यवसाई एवं उद्योग वर्ग के लोगों को सरकार द्वारा कल्याणकारी योजना की जानकारी गांव तक जाकर कराने की आवश्यकता है, ताकि सरकार का योजना का सही लाभ सभी को जानकारी हो। महानगर अध्यक्ष राजू बरनवाल ने नीतीश सरकार की व्यापारियों एवं उद्यमियों को योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि नीतीश कुमार व्यवसायियों को सच्चे नेता है। आगे उन्होंने कहा 24 अप्रैल को गया से पटना कर्पूरी सभागार में भामाशाह जयंती समारोह में सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचेंगे। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व जिलाध्यक्ष व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रकाश राम पटवा, पूर्व विधायक अजय पासवान, महानगर अध्यक्ष नीरज वर्मा, अमित अधिवक्ता, मनोज कुटियर, दिग्विजय कुमार, संजीत अधिवक्ता, मुन्ना पटवा, मेघनाथ पटवा, मुन्ना गुप्ता, दीपू गुप्ता,अनिल पांडे, विनोद यादव , श्री कांत, महेंद्र वर्णवाल, पंकज कुमार, महेन्द्र कुमार, अलख देवगिरी, सनोज कुमार कानू, मनोज भदानी, केशर पटवा, राजकुमार शाह सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।