रिक्शाचालकों के बीच खाद्यान्न का वितरण

पीड़ित मानवता की सेवा सबसे बड़ा धर्म: अजयदीप वाधवा hu

रिक्शाचालकों के बीच खाद्यान्न का वितरण


रांची। मनोहर लाल स्मृति और महर्षि सेवा संस्थान के सयुंक्त तत्वावधान में शनिवार को राजधानी रांची स्थित विभिन्न चौक-चौराहों पर जरूरतमंद रिक्शा वालों के बीच खाद्यान्न का वितरण किया गया। रिक्शाचालकों को चावल, दाल, नमक, तेल, मसाले, बिस्कुट और मास्क आदि दिया गया। इस संबंध में समाजसेवी अजयदीप वाधवा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर लागू लाॅकडाउन के दौरान गरीब तबके में शामिल रिक्शावालों की सुधि लेनवाले बहुत कम लोग हैं। कोरोना संक्रमण के कारण लोग रिक्शा वालों की सेवा नहीं ले रहे हैं। इससे इनके समक्ष रोजी-रोटी की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। इसे देखते हुए संस्थान की ओर से पीड़ित मानवता की सेवा के उद्देश्य से रिक्शा वालों के बीच राशन और अन्य आवश्यक सामग्री वितरण करने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर अजय दीप वाधवा , सुनील कुमार, राजीव गुप्ता, सुनीता वाधवा सहित अन्य उपस्थित थे। मानवता के इस पुनीत कार्य में जितेंद्र कुमार, सौरभ, गुंजन, गोपी, श्याम सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।