सामाजिक संस्था “पयामे इंसानियत” का जागरुकता अभियान जारी, ट्रैफिक डीएसपी हुए शामिल, बांटे सेनेटाइजर और मास्क

कोरोना से बचाव के लिए जागरुकता अभियान में ट्रैफिक डीएसपी हुए शामिल बांटे मास्क व सेनेटाइजर

सामाजिक संस्था “पयामे इंसानियत” का जागरुकता अभियान जारी, ट्रैफिक डीएसपी हुए शामिल, बांटे सेनेटाइजर और मास्क

रांची.पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सामाजिक संस्था “पयामे इंसानियत” के मास्क वितरण कार्यक्रम में दूसरे दिन डीएसपी “ट्रैफिक” जितवाहन उरांव और झारखंड राज्य हज कमिटी के पूर्व चेयरमेन मंजूर अंसारी ने मास्क, सैनिटाइजर और पानी की बोतल का वितरण किया. कार्यक्रम का शुभारंभ डीएसपी ट्रैफिक जितवाहन उरांव एवं मंजूर अंसारी ने संयुक्त रूप से किया। जागरूकता अभियान के तहत आज लगभग दो हजार मास्क, सैनिटाइजर और पानी की बोतलें वितरित की गई. इस मौके पर आम लोगों से अपील किया गया कि कोरोना से बचाव के मद्देनजर एहतियात बरतना जरूरी है। लोग मास्क लगाएं और करोना संक्रमण से बचें. बताया गया कि कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर काफी खतरनाक है। डीएसपी ट्रैफिक जितवाहन उरांव ने इस अवसर पर लोगों से अपील किया कि मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं और एक दूसरे से दूरी बनाए रखें। कार्यक्रम की शुरुआत आज कांटा टोली चौक पर करते हुए आम लोगों से अपील की गई कि कोविड 19 से हम सतर्क और जागरूक रहकर ही बचाव कर सकते हैं। इसमें आम आदमी की भागीदारी जरुरी है। इस अवसर पर पयामे इंसानियत के मौलाना इमरान नदवी, मुफ्ती सलमान कासमी, मुफ़्ती अबू तलहा नदवी, अकील उर रहमान, खुर्शीद हसन रूमी, हाजी हलीमुद्दीन, सैयद निहाल अहमद, अब्दुल ख़ालिक़, औरंगजेब खान, हाफिज हसान, मो. मुस्तकीम आलम, मो.परवेज़, मौलाना मंजूर कासमी, शेख आबिद अख्तर, हाफिज यासीर, सहित अन्य उपस्थित थे।