अविराम (ग्रामीण विकास स्वयं सेवी संस्थान) के सचिव इंद्रजीत भारती ने राज्यपाल से की मुलाक़ात

अविराम स्वयंसेवी संस्था के सचिव इंद्रजीत भारती ने राज्यपाल से भेंट कर शिक्षा और मत्स्य पालन आदि विविध विषयों पर की चर्चा।

अविराम (ग्रामीण विकास स्वयं सेवी संस्थान) के सचिव इंद्रजीत भारती ने राज्यपाल  से की मुलाक़ात

राँची : अविराम ग्रामीण विकास स्वयं सेवी संस्थान के सचिव इंद्रजीत भारती ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से औपचारिक भेंट की,और उन्होंने राज्य की शिक्षा,स्वास्थ्य, आजीविका,महिला सुरक्षा आदि विषयों पर माननीय राज्यपाल के साथ विस्तृत चर्चा की।इंद्रजीत भारती ने बताया कि अविराम लोहरदगा और लातेहार के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के व्यावसायिक शिक्षा की दिशा में नर्सिंग, फार्मेसी,बीएड, डी एल एड पाठ्यक्रम चला रहा है और स्कूल जहां विश्व स्तरीय शिक्षा और सुविधाएं स्थापित की जा रही है।पर्यावरण और आजीविका को एक साथ जोड़ कर अविराम द्वारा हजारों एकड़ भूमि में पौधरोपण किया गया है जिससे अनेकों ग्रामीणों को रोजगार मिला है,मत्स्य पालन का कार्य अविराम द्वारा नितांत वैज्ञानिक विधि से किया जाता है ,राज्यपाल महोदय द्वारा मत्स्य पालन की संभावनाएं,चुनौतियों आदि पर विस्तार से चर्चा की गई और आश्वस्त किया गया कि वे अविराम के द्वारा किए जाने वाले कार्यों को देखने ग्रामीणों से मिलने तथा अध्ययनरत छात्र छात्राओं से मिलने की इच्छा व्यक्त की क्योंकि दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा ,स्वास्थ्य, आजीविका जैसी चुनौतियों से निपटने के लिए कार्य करने वाली संस्थाएं निश्चित ही राष्ट्र के सशक्तिकरण के लिए कार्य कर रही हैं। सचिव अविराम ने कहा कि उनकी भेंट और वार्तालाप अत्यंत सकारात्मक तथा ऊर्जा प्रदान करने वाली रही है वे जल्दी ही अविराम का अस्पताल और अविराम आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, लॉ कॉलेज आदि नए प्रोजेक्ट पर कार्य को मूर्त रूप प्रदान करेंगे ऐसी शख्सियतों से मिलकर उत्साह कई गुना हो जाता है ।