कैंब्रिज ग्रुप के संस्थानों में नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संस्थानों में नशा के खिलाफ अभियान चलाने को निर्देशित किया गया है.

कैंब्रिज ग्रुप के संस्थानों में नशा मुक्त भारत अभियान का आयोजन

कैंब्रिज ग्रुप के उच्च शिक्षण संस्थानों में सोमवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण समेत अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में प्राचार्य डॉ एल रंगनाथन, कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ पॉलिटेक्निक में प्राचार्य डॉ एन के यादव, कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीचर्स एजुकेशन में प्राचार्य डॉ रविंद्र कुमार के समक्ष विद्यार्थियों ने नशा मुक्त जीवन जीने की शपथ ली. इसके पूर्व कैंब्रिज पॉलिटेक्निक (सीआईपी) के विद्यार्थियों ने बहया गांव में रैली निकाल आस पास के लोगों को नशा मुक्त जीवन जीने के लिए प्रेरित किया. मौके पर आयोजित कार्यक्रम को शिक्षक डॉ नविन सिन्हा, डॉ पी एस शर्मा, डॉ सत्येश कुमार ने सम्बोधित कर नशापान के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए इससे दूर रहने की सलाह दी. बता दें कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संस्थानों में नशा के खिलाफ अभियान चलाने को निर्देशित किया गया है. और बिकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र थीम जारी किया गया है. कार्यक्रम का आयोजन यूबीए व एनएसएस सेल के तत्वाधान में आयोजित हुआ.