झारखण्ड के कुछ जिलों में बारिश के साथ वज्रपात की आशंका
रांची : मौसम में बदलाव का असर आज से ही राजधानी समेत झारखण्ड के अन्य जिलों में देखने को मिल रहा है। फिलहाल आसमान में बादल छाये हुए है। मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में लगातार चार दिनों तक बारिश होने की सम्भावना व्यक्त की है । इस दौरान 18 और 19 जनवरी को राज्य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका भी है।
रांची एयरपोर्ट स्थित मौसम विभाग के मुताबिक 17 जनवरी को पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। राज्य में अगले तीन दिनों के दौरान रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।