बंगाल, महाराष्ट्र पहुंचा मानसून, 12 तक बिहार, UP और झारखंड में दस्तक, दिल्ली होगी तेज बारिश से बेहाल, जानें मौसम का हाल

याश चक्रवात से आया तूफ़ान अब कई राज्यों में समय से पहले ही प्रभाव दिखा रहा है, परिणाम यह है की कई राज्यों में समय से पूर्व ही मानसून आने की आशंका जताई जा रही है

बंगाल, महाराष्ट्र पहुंचा मानसून, 12 तक बिहार, UP और झारखंड में दस्तक, दिल्ली होगी तेज बारिश से बेहाल, जानें मौसम का हाल

याश चक्रवात से आया तूफ़ान अब कई राज्यों में समय से पहले ही प्रभाव दिखा रहा है, परिणामस्वरूप यह हुआ है की कई राज्यों में समय से पूर्व ही मानसून आने की आशंका जताई जा रही है, मौसम का मिजाज बदल चूका है, जिसका पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में समय से पहुंचा मानसून जल्द मुंबई, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, झारखंड, बिहार, उड़ीसा व बंगाल के ज्यादातर हिस्सों को प्रभावित करेगा .

12 जून से दिल्ली में भी तेज बारिश शुरू हो जायेगी. मुंबई, विदर्भ तथा मध्यप्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. इधर, पूर्वोत्तर राज्यों में भी तेज बारिश जारी रहने का अनुमान है. मौसमविभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और झारखंड में कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.

गौरतलब है की झारखंड, पूर्वी मध्‍य प्रदेश, विदर्भ और छत्‍तीसगढ़ में भी 11 जून तक भारी बारिश का अनुमान मौसम विभाग ने व्यक्त किया है. वहीं पूर्वी और मध्‍य भारत के कई हिस्‍सों में 10 जून के बाद से बारिश के आसार नजर आ रहे है. ओडिशा में 11 जून तक भारी बारिश का अनुमान है.