वार्ड पार्षद दिनेश जेना ने चक्रधरपुर नगर परिषद अध्यक्ष पर अनियमितता बरतने का लगाया आरोप कहा, सरकारी राजस्व का जमकर कर रहे दुरुपयोग
रांची : चक्रधरपुर नगर परिषद के वार्ड पार्षद दिनेश कुमार जेना ने नगर परिषद के अध्यक्ष केडी साह पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कहा कि जिसके खुद के घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंका करते। उन्होंने कहा कि कुछ समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली कि श्री साह ने उनके ऊपर आरोप लगाया है कि नगर परिषद के पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी महेंद्र साह के कार्यकाल में अपना स्वार्थ सिद्ध करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि आरोप लगाने से पहले श्री साह को अपने गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए। श्री जेना ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि श्री साह “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे” वाली कहावत को चरितार्थ कर रहे हैं। उन्होंने स्वयं नगर परिषद में इतनी अनियमितताएं की है, जिसकी लंबी फेहरिस्त है। श्री जेना ने उनपर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के कार्यकाल में उन्होंने नियम विरुद्ध स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के भवन में नगर परिषद के फंड से लाखों रुपए खर्च कर एल ई डी लाइट व अन्य साज- सज्जा के सामान लगवा दिए। यही नहीं, उन्होंने एसबीआई भवन के पीछे अवैध रूप से नगर परिषद के फंड से नाली का निर्माण भी करा दिया है। इसके अलावा सरकारी जमीन पर एसबीआई के एटीएम स्थापित कर स्टेट बैंक से भाड़ा वसूल रहे हैं। एसबीआई भवन के होल्डिंग टैक्स की राशि भी उन्होंने अपने प्रभाव से काफी कम करवा रखा है। उनके द्वारा बिना नक्शा पास कराए अपने आवास के बगल में एक नया भवन बनवाया जा रहा है। यही नहीं, वह अपने निजी ड्राइवर के मानदेय का भुगतान भी नगर परिषद के फंड से करवा रहे हैं