श्रमिक संघ ने किया विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव
समय सीमा के अंदर भुगतान नहीं हुआ तो विद्युतकर्मी जा सकते हैं हड़ताल पर : अजय राय
रांची। पिछले तीन साल का एरियर भुगतान, इपीएफ, ईएसआई व माहवारी भुगतान की जाने की मांग को लेकर झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में विद्युतकर्मियों ने रांची सर्किल के अधीक्षण अभियंता प्रभात रंजन श्रीवास्तव के कार्यालय का घेराव किया। घेराव के उपरांत अधीक्षण अभियंता के बुलावे पर वार्ता हुई। मौके पर विभिन्न डिवीजन में कार्यरत कर्मियों की शिकायत को लिखित रूप से से लिया गया ।
इस संबंध में श्री राय ने बताया कि अधीक्षण अभियंता प्रभात रंजन श्रीवास्तव ने विद्युतकर्मियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि किसी भी कर्मी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। जिन कर्मियों का विभिन्न एजेंसियों के पास बकाया है, उसका पूर्ण भुगतान कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल का एरियर भुगतान की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जल्द ही सभी विद्युतकर्मियों का एरियर भुगतान पिछली एजेंसी के माध्यम से ही कराया जाएगा।
वहीं, झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि समय सीमा के अंदर विद्युत कर्मियों के एरियर ,इपीएफ , ईएसआई व माहवारी का भुगतान नहीं किया गया तो 25 अगस्त के बाद कभी भी झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के सदस्य हड़ताल पर जा सकते हैं। इसकी जवाबदेही रांची बिजली वितरण प्रबंधन की होगी।
अजय राय ने बताया कि पूरे राज्य के सभी एरिया बोर्ड में ऐसे हालात बने हुए हैं। प्राइवेट एजेंसी विद्युतकर्मियों का भुगतान अपडेट नहीं कर पाई है। इस मामले में झारखंड ऊर्जा विकास निगम के वरीय पदाधिकारियों को हस्तक्षेप कर भुगतान सुनिश्चित कराया जाना चाहिए। श्री राय ने बताया कि पूरे राज्य के सभी एरिया बोर्ड में विद्युतकर्मियों का एरियर पिछले तीन साल का लगभग 30 करोड़ से ऊपर हो गया है।