सीसीएल मुख्यालय में दो दिवसीय टीकाकरण शिविर का शुभारंभ
सीएमडी पीएम प्रसाद ने कहा, कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन अवश्य लें
रांची. राजधानी स्थित सीसीएल मुख्यालय में दो दिवसीय टीकाकरण शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. इस शिविर में 110 कर्मियों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लिया. कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से सीसीएल दरभंगा हाउस, रांची स्थित ‘डिस्पेंसरी’ में दो दिवसीय टीकाकरण कैम्प का आयोजन किया गया है। इसके तहत शुक्रवार को टीकाकरण किया गया अगली तिथि 10 मई को निर्धारित की गई है. जिसमें 45 वर्ष की आयु से ऊपर सिर्फ सीसीएल कर्मियों के लिए वैक्सीन लगाया जाएगा.
सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद ने अपने कर्मियों सहित स्टेकहोल्डर्स से आग्रह किया है कि भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अंतर्गत आने वाले अपने परिवार के योग्य सदस्यों के साथ नजदीकी अस्पताल में कोरोना वैक्सीन का डोज (टीका) अवश्य लें और कोरोना संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी रोक लगाने में अपना योगदान दें.
वैक्सीनेशन में सीसीएल सीएमएस, प्रभारी, डॉ. डीकेएल चौहान, डॉ. आरके सिंह, डॉ. आरके जायसवाल, डॉ. अरविंद कुमार, नर्स सनर्थी, कंचन एवं अन्य पारा मेडिकल स्टॉफ का सक्रिय योगदान रहा. साथ ही वैक्सीनेशन के आयोजन में निदेशक तकनीकी (संचालन) के तकनीकी सचिव केएस गैवाल का सराहनीय योगदान रहा.
गौरतलब है कि सरकार एवं सभी स्टेकहोल्डर्स के सहयोग से सीसीएल अपने अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी), पीएम प्रसाद के कुशल नेतृत्व एवं निदेशकगण के मार्गदर्शन में कोविड-19 से उत्पन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ विभिन्न माध्यम से जन सेवा कर रहा है।
सीसीएल के दो अस्पतालों केन्द्रीय अस्पताल गांधीनगर, रांची एवं केन्द्रीय अस्पताल, रामगढ़ में निरंतर कोरोना संक्रमितो का ईलाज सीसीएल चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है और बड़ी संख्या में लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट गए हैं. विगत दिनों सीसीएल के गांधीनगर, कांके रोड, में एक और नये कोविड सेन्टर का शुभारंभ किया गया है, जो मुख्यत: संदेहात्मक संक्रमित मरीजों के लिए है.