स्वच्छ ऊर्जा समाधान पर राज्यस्तरीय कार्यशाला आयोजित
ग्रामीण ऊर्जा मित्रों को किया गया सम्मानित
स्वच्छ ऊर्जा समाधान पर राज्यस्तरीय कार्यशाला आयोजित,
- ग्रामीण ऊर्जा मित्रों को किया गया सम्मानित
रांची। गैरसरकारी स्वयंसेवी संस्था लीड्स द्वारा यूरोपियन यूनियन के सहयोग से झारखंड के चार जिले (रांची, खुंटी, सिमडेगा एवं गुमला) में चल रहे रूरल एक्सेस टू क्लीन एनर्जी(रेस) परियोजना के तहत राज्यस्तरीय स्वच्छ ऊर्जा समाधान नेटवर्क के गठन से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन मंगलवार को किया गया। होटल एवीएन ग्रैंड में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जरेडा के कार्यपालक अभियंता मुकेश प्रसाद, स्वच्छ ऊर्जा से संबंधित कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं प्रतिभागी उपस्थित थे। नेटवर्किंग सदस्य के रूप में झारखंड के सभी जिलों के कुल 80 सदस्य कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ लीड्स निदेशक एके सिंह सहित विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। श्री सिंह ने राज्यस्तरीय स्वच्छ ऊर्जा कार्यक्रम की जरूरत एवं संभावनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सोलर पावर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार के कई विकल्प स्थापित किये जा सकते हैं। जैसे सोलर सिंचाई पम्प के साथ धान कुटाई मशीन, आटा पिसाई मशीन, सिलाई मशीन, जेरोक्स मशीन इत्यादि, जिससे गांव में ही लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकेंगें। रेस परियोजना प्रबंधक महेन्द्र कुमार ने कहा कि कोविड 19 के दौरान लीड्स ने सौर ऊर्जा आधारित फेस मास्क का निर्माण, रागी प्रोसेसिंग यूनिट, सैनिटरी पैड निर्माण आदि कई उद्योग स्थापित किये हैं, जिससे ग्रामीण महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। स्थिति विश्लेषण रिपोर्ट की समीक्षा अमित कुमार एवं कुलदीप मेहता द्वारा की गई, जिसमें स्वच्छ ऊर्जा नीति, बाजार परिप्रेक्ष्य एवं तकनीकी सीमाओं के आकलन की प्रस्तुति की गई।
मुख्य अतिथि मुकेश प्रसाद ने राज्य में क्रियान्वित स्वच्छ ऊर्जा से संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सोलर संचालित 24 शीतगृह 24 जिलों में पायलट परियोजना के रूप में आरम्भ किया जाएगा। 246 मिनी-ग्रिड की स्थापना, 21.5 मेगावाट सोलर रूफ-टाॅप की स्थपना, 7743 परिवारों सौभाग्य योजना से जुड़ाव, 2500 सोलर वाटर पम्प,10 हजार स्ट्रीट लाईट को स्थापित किया गया है। साथ ही सोलर आधारित आजीविका पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कार्यशाला में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिभागियों ने अपने अनुभव, सुझाव एवं संभावनाएं साझा की।
लीड्स निदेशक एके सिंह ने राज्यस्तरीय नेटवर्किंग के लिए सभी प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया, जिसपर सभी सदस्य सहमत हुए।
कार्यक्रम में यूएनडीपी के शुभ्रा मजुमदार, मिलिंडा के गौरव पान्डे, वर्ल्ड रिसोर्स इन्स्टीच्यूट के धीरज गुप्ता, रानी इंटरप्राईज के अभिजित रौनियर, सेल्को फाउंडेशन के राजेश प्रधान, सस्टेन प्लस के धर्मेन्द्र कुमार, सपोर्ट के अधीन महतो ने झारखंड में बड़े पैमाने पर सौर ऊर्जा पर विशेष रूप से कुसुम योजना, मिनी ग्रीड, कोल्ड स्टोरेज, लघु उद्योग स्थापित करने की बात कही।
कार्यक्रम का समापन जिलों से उपस्थित 13 ग्रामीण ऊर्जा मित्र एवं स्वच्छ ऊर्जा समिति के सदस्यों को सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित करके किया गया।