जदयू मंत्री का दावा, तेजस्वी यादव ने आर्थिक जालसाजी कर खरीदी बस,पूर्व विधायक ने किया पलटवार

राजद के पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव बोले,बाढ़ के पूर्व ASP लिपि सिंह विधान पार्षद रणवीर नंदन की गाड़ी से कैसे घूमती थी , क्या रणवीर नंदन ने ASP को गाड़ी गिफ्ट में दिया था ।

जदयू मंत्री का दावा, तेजस्वी यादव ने आर्थिक जालसाजी कर खरीदी बस,पूर्व विधायक ने किया पलटवार

बख्तियारपुर से उपेंद्र सिंह की रिपोर्ट

पटना : राजद द्वारा चलाई गई बेरोजगारी हटाओ यात्रा युवा क्रांति रथ सुर्खियों में आ गई है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के मंत्री नीरज कुमार ने दावा किया है कि तेजस्वी यादव का ‘युवा क्रांति रथ’ बनाने के लिए आर्थिक जालसाजी कर बस खरीदी गयी है। उन्होंने कहा कि जिस मंगल पाल के नाम पर बस खरीदी गयी है, वह बीपीएलधारी कार्डधारी हैं। वह लाखों रुपये की बस कैसे खरीद सकते हैं। साथ ही बस के कागजात पर दिया गया मोबाइल नंबर राजद के पूर्व विधायक  अनिरुद्ध यादव की है। गाड़ी का मालिक  कोई और मोबाइल नंबर किसी और का है। ऐसे में तेजस्वी यादव को स्पष्ट करना चाहिए कि बस खरीदने में किसका पैसा लगा है? मंत्री नीरज कुमार शनिवार को अपने आवास पर संवाददाता सम्मेलन के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने तेजस्वी यादव की बस पर सवाल उठाते हुए कहा कि मंगल पाल ग्राम हकीकतपुर, बख्तियारपुर के रहने वाले हैं और वे बीपीएलधारी  हैं। ऐसे में तेजस्वी यादव बताएं कि बस किसने दी? कैसे खरीदी गयी? कहीं बस के लिए राज्यसभा और विधान परिषद के लिए तो डील नहीं हुई?   

गौरतलब है कि तेजस्वी यादव की बेरोजगारी हटाओ यात्रा 23 फरवरी से शुरू हो रही है। इस दौरान तेजस्वी यादव राज्य में अपनी यात्रा युवा क्रांति रथ के जरिये करेंगे। इसके लिए सज-धज कर रथ तैयार है। इस रथ पर उनके अलावा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की तस्वीरें लगी हैं। हर तरफ राजद का चुनाव चिह्न लालटेन भी दिख रहा है।

राजद के पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव ने कहा कि बस उन्होंने अपने करीबी मंगल पाल के नाम से करीब 30 लाख रुपये में खरीदी है। इसे रथ बनाने में करीब पांच लाख रुपये का खर्च आया है। उनका सब कुछ राजद को समर्पित है। मंगल पाल का नाम बीपीएलधारी होने के बारे में उन्होंने कहा कि मंत्री नीरज कुमार के पास गलत जानकारी है।  मंगल पाल बीपीएल सूची में नहीं आते हैं। वे व्यवसायी और ठेकेदार हैं। उनका जीएसटी नंबर है और वे इनकम टैक्स देते हैं।

तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सूचना एवं जनसंपर्क  मंत्री नीरज कुमार के आरोपों पर पलटवार किया है। शनिवार को रविदास जयंती कार्यक्रम में पहुंचे तेजस्वी ने बस विवाद को फिजूल का मुद्दा बताया। उन्होंने कहा कि बस को पार्टी ने किराये पर लिया है। मुझे इतना ही पता है। इसके अलावा जो भी बातें हैं वह पार्टी के पदाधिकारी ही बतायेंगे। मंत्री नीरज कुमार को असली मुद्दे पर बात करनी चाहिए। बिहार का असली मुद्दा बेरोजगारी है। इस पर कोई बात नहीं कर रहा।

पत्रकारों से बातचीत में पूर्व विधायक अनिरुद्ध यादव ने कहा

मैंने दिया है तेजस्वी यादव के लिए बस , बस मालिक मंगल पाल मेरा बहुत करीबी और बिजनेस पार्टनर है , मंगल पाल कॉन्ट्रेक्टर है और इनकम टैक्स भी भरता है , मंगल पाल के BPL सूची के नाम की जानकारी मुझे नही थी , अगर मंगल पाल का नाम BPL सूची में है तो सरकारी तंत्र की गड़बड़ी है , मंगल पाल की पत्नी जिला पार्षद सदस्य है, और पूरा परिवार सम्पन्न है ।


अनिरुद्ध यादव ने नीरज कुमार से किया सवाल ?

बाढ़ के पूर्व ASP लिपि सिंह विधान पार्षद रणवीर नंदन की गाड़ी से कैसे घूमती थी , क्या रणवीर नंदन ने ASP को गाड़ी गिफ्ट में दिया था ।
नीरज कुमार के टिकट खरीद के सवाल पर कहा कि मेरा परिवार 1990 से राजद से जुड़ा है मैं भी राजद के टिकट से विधायक रह चुका हूं ।