लॉक डाउन उल्लंघन मामले में दुकानदारों पर हुई FIR
बरही/चौपारण : लॉक डाउन उल्लंघन मामले को लेकर सीआई अजय कुमार सिंह के आवेदन पर चौपारण थाना कांड संख्या 143/20 में धारा 188/269/270 भादवि 2/3/4 झारखंड स्टेट एपिडेमिक डिजीज (कोविड -19) रेगुलेशन एक्ट 2020 एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम एक्ट 2005 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि लॉक डाउन में सोशल डिस्टेंस नियम का उल्लंघन करने वाले आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों पर मामला दर्ज किया गया है। जिसमें मुख्य रूप से
1 – राजू प्रसाद केशरी पिता मदन प्रसाद केशरी, चतरा मोड़ (सत्तू दुकान)
2 – अशोक केशरी पिता द्वारिका साव, चौपारण ( कपड़ा दुकान)
3 – संजय केशरी पिता कन्हैया केशरी, कपड़ा दुकान, निरंकारी शॉपिंग सेंटर चौपारण
4 – गीतांजली ड्रेसेज प्रो मकसूद अंसारी पिता मुन्ना मियां, खरहुवां, कपड़ा ब्यापारी
5 – ओम प्रकाश कुमार पिता कामदेव प्रसाद, जूता-चप्पल दुकान, सत्यम शू हाउस चौपारण बाजार
6 – शांति होण्डा शो रूम के मालिक, चौपारण का नाम शामिल है। थाना प्रभारी ने बताया कि इसके अलावे अन्य कई दुकानों को चिन्हित किया गया है।