वृक्ष वी द चेंज दिवाली में शिक्षा का दीपक बना- प्रकाश राम पटवा
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । मानपुर दूरसंचार सलाहकार सह बुनकर सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश राम पटवा ने बताया की दीपावली जो खुशियों संग एक दूसरे से प्रेम और जीवन में रोशनी बिखरने का पर्व है, ऐसे में समाज का एक तबका ऐसा भी है जिसके पास पढ़ने के लिए कोई इंतजाम नहीं है। उसकी जिंदगी में शिक्षा का दीपक जलाकर अपनी दिवाली संग दूसरों की दिवाली को खुशहाल बनाने के लिए पटवाटोली के पावर लूम उद्योग मालिक एवं इंजीनियरिंग, मेडिकल, सिविल इत्यादि में नौकरी कर रहे, लोगों के सहयोग से वृक्ष बी द चेंज संस्था द्वारा गरीब, असहाय परिवार के बच्चे बच्चियों की जिंदगी में शिक्षा का दीपक जलाया जा रहा है। जनहित में सराहनीय कार्य है । जो इस वर्ष 8 छात्रों के आईआईटी जैसे कड़ी परीक्षा में एवं अन्य परीक्षा में सफलता हासिल किया। वृक्ष बी द चेंज संस्था के संस्थापक चंद्रकांत पाटेश्वरी ने बताया शिक्षा एक मौलिक अधिकार है, इस अधिकार से कोई वंचित नहीं रहना चाहिए, और हर किसी को अपना यह पाने के लिए सतत प्रयास भी करना चाहिए। श्री पाटेश्वरी ने बताया की संस्था निशुल्क 2013 से गरीब , असहाय बच्चे को पठन-पाठन की सामग्री देकर इंजीनियर बनाने में लगे हैं। वृक्ष बी द चेंज एक पाठशाला के साथ-साथ संस्कारशाला भी है। एवं पुस्तकालय भी खोला गया है, जहां इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी के लिए पुस्तके उपलब्ध है। संस्था के प्रेसिडेंट डूगेश्वर प्रसाद ने बताया की समाज हित में वृक्ष बी द चेंज संस्था खास तौर से गरीब असहाय बालक बालिकाओं की निशुल्क शिक्षा के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर शिक्षा का दीपक जला रहा है। संस्था में किशुन चंद ,रंजीत कुमार ,बिंदु देवी इत्यादि का सहयोग रहता है।