शत प्रतिशत अनुदान पर बीज एवं उर्वरक लाभुकों को प्राप्त हो -उपायुक्त ,रांची
उपायुक्त रांची (छवि रंजन) की अध्यक्षता में कृषि टास्क फोर्स की बैठक हुई । कृषि, पशुपालन, सहकारिता, मतस्य एवं गव्य विकास विभाग की समीक्षा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर उपायुक्त ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश । केसीसी के लिए प्रत्येक पंचायत में 6-15 जुलाई तक विशेष शिविर का आयोजन ।
रांची :
आज दिनांक 03 जुलाई 2021 को कृषि टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, कार्य. समन्वयक दिव्यानन कृषि विज्ञान केंद्र, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त श्री छवि रंजन द्वारा कृषि, पशुपालन, सहकारिता एवं गव्य विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रखंडवार समीक्षा की गई।
उपायुक्त द्वारा समीक्षा के क्रम में सभी संबंधित पदाधिकारियों को योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान कृषि विभाग द्वारा तय एजेंडे की समीक्षा करते हुए वार्षिक कार्य योजना को अनुमोदित किया गया। उपायुक्त द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी को शत प्रतिशत अनुदान पर बीज एवं उर्वरक प्राप्त होते ही लाभुकों तक पहुंचाना सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया। बीज एवं उर्वरक वितरण के लिए उपायुक्त ने सीओ की अध्यक्षता में सभी प्रखंडों में टास्क फोर्स गठित करने का निदेश दिया।
किसान क्रेडिट कार्ड की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी पंचायतों में 6-15 जुलाई 2021 तक विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया। जिसमें किसान केसीसी से संबंधित अपना आवेदन जमा कर सकेंगे।
उपायुक्त ने लंबित केसीसी को संबंधित बैंक शाखा के माध्यम से जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
गव्य विकास विभाग के पदाधिकारी को चयनित बीपीएल परिवार जिन्हें दो दुधारू पशु उपलब्ध कराना है, संबंधित लाभुकों का भौतिक सत्यापन कर अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया। पशुपालन पदाधिकारी को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप पशुओं का टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
आत्मा शासकीय निकाय की बैठक के दौरान भी एजेंडावार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।