जीबीएम कॉलेज में शिक्षक संघ का चुनाव हुआ संपन्न, शिक्षक संघ की प्रेसिडेंट बनीं डॉ अनामिका एवं जेनेरल सेक्रेटरी बनीं डॉ नगमा

जीबीएम कॉलेज में शिक्षक संघ का चुनाव हुआ संपन्न, शिक्षक संघ की प्रेसिडेंट बनीं डॉ अनामिका एवं जेनेरल सेक्रेटरी बनीं डॉ नगमा

जीबीएम कॉलेज में शिक्षक संघ का चुनाव हुआ संपन्न, शिक्षक संघ की प्रेसिडेंट बनीं डॉ अनामिका एवं जेनेरल सेक्रेटरी बनीं डॉ नगमा

गया जी। गौतम बुद्ध महिला कॉलेज में शिक्षक संघ का चुनाव सम्पन्न हुआ। डॉ. अनामिका कुमारी को शिक्षक संघ की प्रेसिडेंट, डॉ बनीता कुमारी को वाइस प्रेसिडेंट, डॉ नगमा शादाब को जेनेरल सेक्रेटरी, डॉ अमृता कुमारी घोष को ज्वाइंट सेक्रेटरी एवं डॉ रुखसाना परवीन को ट्रेजरर के रूप में कॉलेज के प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं ने चुन लिया गया। प्रधानाचार्य डॉ सीमा पटेल ने चयनित सभी फैकल्टीज को हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा आशा जताई कि सभी शिक्षिकाएं अपना दायित्व कॉलेज के हितों को ध्यान में रखते हुए निभायेंगी। पीआरओ डॉ रश्मि ने बताया कि चुनाव शांतिमय माहौल में प्रारंभ हुआ और सभी प्रतिभागियों को शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा निर्विरोध चुन लिया गया। चुनाव में प्रो. सहदेब बाउरी, प्रो अफ्शां सुरैया, डॉ शगुफ्ता अंसारी, डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, डॉ जया चौधरी, डॉ पूजा, डॉ नगमा शादाब, प्रीति शेखर, डॉ कृति सिंह आनंद, डॉ प्यारे मांझी, डॉ सुरबाला कृष्णा, डॉ सुनीता कुमारी, डॉ विजेता लाल, डॉ फातिमा, डॉ नुद्रतुन निसां, डॉ अफशां नाहिद, डॉ शबाना परवीन हुसैन, डॉ शुचि सिन्हा, डॉ सीता, डॉ प्रमिला कुमारी ने भाग लिया।