QR Code स्कैन करें और ATM से पैसा निकालें, डेबिट कार्ड की ज़रूरत नहीं होगी
न्यू UPI ATM अभी बस BHIM UPI ऐप को सपोर्ट करता है, बहुत जल्द ही गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसे और ऐप पर भी इसकी सुविधा मिलेगी।
अब आम आदमी को बग़ैर डेबिट कार्ड के माध्यम से ATM से पैसा निकालने की सुविधा मिलने जा रही है। ATM से पैसा निकालने के लिए अब डेबिट कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी। आप बिना डेबिट कार्ड का इस्तेमाल किए एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। भारत सरकार के प्रयास से देश में अब पहली बार UPI ATM से नक़द निकासी की सुविधा मिलने जा रही है। मुंबई में चल रहे Global Fintech Fest में इस UPI ATM का प्रदर्शन किया गया। UPI ATM से कोई भी व्यक्ति बिना ATM CARD के अपने मोबाइल से QR code स्कैन करके पैसे को निकाल सकता है।
भारत के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें UPI ATM मशीन को दिखाया गया है और इसके इस्तेमाल के तरीक़ों के बारे मे बताया गया है। आपको बता दें की इस ATM मशीन को नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने डेवलप किया है। जापानी कंपनी हिटाची ने यह UPI ATM मशीन को पेश किया है। इस एटीएम को 5 सितंबर, 2023 को मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2023 में प्रदर्शित किया गया था। न्यू UPI ATM अभी बस BHIM UPI ऐप को सपोर्ट करता है, बहुत जल्द ही गूगल पे, फोनपे और पेटीएम जैसे और ऐप पर भी इसकी सुविधा मिलेगी।
UPI ATM का कैसे इस्तेमाल करना होगा :
कार्डलेस कैश विड्रॉल (Cardless Cash Withdrawal) बैंक ग्राहकों को अपने कार्ड का इस्तेमाल किए बिना, अपने बैंक एटीएम से कैश निकालने की परमिशन देती है।
कोई भी ग्राहक अपने एंड्रॉयड या आईओएस फोन पर यूपीआई ऐप की मदद से यह ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
- सबसे पहले आसपास के किसी भी UPI ATM में जाकर CARDLESS CASH WITHDRAWAL को चुनें।
- इसके बाद आप कितना पैसा निकालना चाहते हैं वह चुनें।
- इसके बाद चुनी गई राशि के लिए स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड शो होगा।
- अब आपको अपने मोबाइल फोन पर उपलब्ध किसी भी UPI APP (अभी केवल BHIM UPI) का इस्तेमाल करके QR Code को स्कैन करना होगा।
- फिर आपको लेन-देन को अधिकृत करने के लिए अपने मोबाइल पर अपना UPI PIN डालना होगा।
- एक बार ऑथोराइज हो जाने पर, एटीएम से नक़दी बाहर आ जाएगी।