निर्मल महतो के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत : राजेंद्र प्रसाद
रांची। शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि पर मूलवासी सदान मोर्चा की ओर से वर्दमान कंपाउंड स्थित कार्यालय में शहीद निर्मल महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शहीद निर्मल महतो को याद करते हुए झारखंड आन्दोलनकारी सह मूलवासी सदान मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि शहीद निर्मल महतो के जीवन से लोगों को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि झारखण्डियों के हितों के लिए अलग झारखण्ड राज्य निर्माण के आन्दोलन को पूरी शिद्दत के साथ शहीद निर्मल महतो ने अपनी भूमिका निभाई थी और अपनी शहादत दी थी। राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि झारखंड निर्माण के पीछे जो उनका वास्तविक सपना था, वह अभी भी पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत सारे कार्य झारखण्डियों के लिए करना बाकी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को भी चाहिए कि सदानों और आदिवासियों के हितों की रक्षा के लिए कारगर कदम उठाए। शहीद निर्मल महतो को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सुदेश कुमार साहू, डाॅ. अनिल, डॉ. उमेश नन्द तिवारी, मीडिया प्रभारी विशाल कुमार, महेन्द्र ठाकुर, प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद, प्रभात मिश्रा,मनीष देव, नीरज कुमार साहू सहित अन्य शामिल थे।