मेधा डेयरी के दही का एक व पांच किलो का पैक लाॅन्च

दही खाओ-इनाम पाओ प्रतियोगिता 19 जनवरी को

मेधा डेयरी के दही का एक व पांच किलो का पैक लाॅन्च
  • रांची। मेधा डेयरी अपने उत्पादों की श्रृंखला में निरंतर विस्तार कर रही है। इस क्रम में दही के एक व पांच किलोग्राम का नया पैक (जार पैकिंग) शनिवार को लाॅन्च किया गया। इस अवसर पर होटवार स्थित मेधा डेयरी प्लांट में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एक किलो के पैक का मूल्य एक सौ रुपए व पांच किलो के पैक का मूल्य साढ़े चार सौ रुपए निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मेधा डेयरी की दूध के अन्य उत्पादों सहित पन्द्रह किलोग्राम का दही पैक का जार भी बाजार में उपलब्ध कराने की योजना है। श्री सिंह ने कहा कि मेधा डेयरी ग्राहकों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराने के प्रति कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि झारखंड के सारठ, साहेबगंज वाले गुमला में डेयरी प्लांट जून से शुरू हो जाएगा। इसके अलावा प्रयास होगा कि दिसंबर तक राज्य के सभी जिलों में मेधा डेयरी का प्लांट स्थापित हो जाय। दही खाओ-इनाम पाओ प्रतियोगिता 19जनववरी को
  • झारखंड राज्य दुग्ध उत्पादक सहकारी महासंघ की ब्रांड मेधा द्वारा मेधा दही खाओ-इनाम पाओ प्रतियोगिता का आयोजन19 जनवरी को होटवार स्थित मेधा डेयरी परिसर में किया जाएगा। इस संबंध में मेधा डेयरी के प्रबंध निदेशक सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि इस योजना के तहत प्रतिभागियों को निर्धारित तीन मिनट के अंदर दही खाने का मौका दिया जाएगा। जो प्रतिभागी निर्धारित समय में सबसे अधिक दही खा सकेंगे, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले को 16जनवरी तक पंजीकरण कराना अनिवार्य है। इच्छुक प्रतिभागी मोबाइल नंबर 7544003449, 7360035223, 7544003456 पर संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10जनवरी से शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में तीन कैटेगरी के प्रतिभागी(पुरुष, महिला व सीनियर सिटीजन) होंगे। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्राहकों में सरकारी डेयरी के गुणवत्तापूर्ण उत्पादों का उपयोग करने के लिए जागरुकता फैलाना है। प्रेस वार्ता में महाप्रबंधक पवन कुमार मारवाह, विपणन प्रमुख अमृतेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।