ऊपर खिरा नीचे शराब, लेजाई जा रही अवैध शराब, पुलिस ने किया गिरफ्तार
गया से अमरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
जिला के बाराचट्टी थाना के पुलिस ने बड़ी चार पहिया वाहन से करीब 4 हजार बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह शराब झारखंड के रामगढ़ से मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी। पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक वाहन चालक धोखा देकर भागने का किया प्रयास किया था।
थाना प्रभारी राम लखन पंडित ने बताया कि सूचना मिली कि चार पहिया वाहन BR1G 2826 पर बड़ी मात्रा में शराब लदी है। वह चौपारण से जा रही है, त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने वाहनों की जांच शुरू की लेकिन वाहन चालक ने धोखा देकर भागने का प्रयास किया पुलिस ने पीछा कर वाहन को सुलेबट्टा नहर के पास पकड़ा । उस चार पहिया वाहन पर खीरा लदा था बारीकी से जांच की गई तो खीरा के नीचे कार्टून नजर आया इंस्पेक्टर ने बताया कि कुल 120 पेटी में 37 सौ बोतल शराब बरामद की गई है। इसकी मात्रा 1050 लीटर है। ऊपर से खिरा उसके नीचे शराब की पेटी शराब कारोबारी काफी सुनियोजित ढंग से शराब की बड़ी खेप भिजवा रहा था। वहां पर शराब की पेटियां लादने के बाद उस पर खीरा लाद दिया गया ताकि किसी को संदेह नहीं हो बाहर से देखने पर वह खीरा लदी गाड़ी ही दिख रहा था। लेकिन पुलिस को एन वक्त पर मिली पुख्ता सूचना ने धंधेबाज को मंसूबे पर पानी फेर दिया। चालक विजय कुमार ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि झारखंड के रामगढ़ में शराब लोड की गई वहीं पर उसके ऊपर खिरा रख दिया गया। शराब किसका है, हमको जानकारी नहीं है। रामगढ़ से मुजफ्फरपुर लेकर इसे जाना था, इसके एवज में हमको कारोबारी प्रत्येक ट्रिप पर ₹10 हजार देता है।