एनएसयूआई ने लगाया रक्तदान शिविर

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने भी कराया एंटीबॉडी टेस्ट

एनएसयूआई ने लगाया रक्तदान शिविर

रांची। कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह के नेतृत्व में हवाई नगर (बिरसा चौक-खूंटी रोड) में रक्तदान शिविर एवं एन्टी बॉडी चेक-अप कैम्प लगाया गया। इस कोरोना काल में रक्त के अभाव को देखते हुए एन.एस.यू.आई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आह्वान पर “लड़ेंगे और जीतेंगे मुहिम” के तहत कैम्प का आयोजन किया गया। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा शिविर का उद्धघाटन किया। उन्होंने कहा कि आज के इस कठिन परिस्थितियों में कांग्रेस छात्र संगठन
एन.एस.यू.आई के प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह एवं उनकी टीम पीड़ितों की मदद करने में जुटी है। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण काल में टीम द्वारा मानव सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा है।
झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शिविर में पहुच कर टीम का हौसला बढ़ाया एवं खुद एन्टी बॉडी चेक अप करा कर प्लाज्मा के लिए ब्लड सैंपल दिया। बादल पत्रलेख ने उपस्थित रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।
उन्होंने कहा कि युवा ब्रिगेड की टीम अपनी जान जोखिम में डाल कर लगातार कोरोना काल मे लोगों की मददत कर रही है। यह सराहनीय है। मौके पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि एन.एस.यू.आई कांग्रेस पार्टी की रीढ़ है। इंदरजीत एवं टीम की जितनी भी प्रशंशा की जाए कम है। पिछले कोरोना काल में भी इनलोगो ने बढ़ चढ़ कर लोगों की मदद की थी। इस बार कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी लोगों की जान बचा रहे हैं।
प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया एवं कहा कि रक्त के अभाव को देखते हुए शिविर का आयोजन किया गया। एन.एस.यू.आई समाज हित एवं छात्र हित के लिए 24 घंटे हाजिर है। कार्यक्रम को सफल बनाने में आरुषि वंदना, आकाश रजवार, प्रणव सिंह, अमन यादव एवं युवराज की अहम भूमिका रही।