बजीरगंज के पाले गांव में एक घर में लगी आग, 2 लाख की संपत्ति जलकर राख
गया से अमरेंद्र सिंह की रिपोर्ट
गया/बजीरगंज : पाले गांव में शनिवार की दोपहर अचानक आग लग गई, पीड़ित गृहस्वामी विजय यादव ने बताया कि मिट्टी एवं फूस से बने घर में आग लगने से 35 हजार रूपए नगद, अनाज, कपड़ा, बर्तन, जेवर, तीन बकरी सहित 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि शनिवार क़ी दोपहर हम सब परिवार अपने घर में सोए थे। अचानक मेरे पुत्र ने बताया कि मेरे घर के पिछवाड़े में आग लग गई है। बाहर आकर जब देखा तो पूरा घर का छप्पर धू-धू कर जलने लगा। ग्रामीणो के सहयोग से आग पर काबू पाने क़ी कोशिश क़ी गई, लेकिन आग बेकाबू होता देख, मामले की सूचना वजीरगंज थाने को देने के बाद छोटा अग्निशामक वाहन घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। तब तक घर में रखे चावल 35 मन, गेहूं 70 मन, 30 किलो चना, 30 किलो मसूर, जिविका से कर्ज लेकर बक्से में रखा 35 हजार नकद, कपड़ा, तीन बकरी सहित घर के अन्य सभी सामान आग की भेंट चढ़ गई। पाले निवासी समाजसेवी साधु सिंह ने बताया कि इस घटना में करीब 2 लाख से उपर का सामान जलकर राख हो गया है। पीड़ित विजय यादव द्वारा वजीरगंज सीओ पुरुषोत्तम कुमार के पास लिखित आवेदन देकर आपदा प्रबंधन विभाग से उचित मुआवजा दिलाने क़ी मांग की है। इस मामले में अंचलाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि स्थलीय जाँच एवं नुकसान का जायजा लेकर विभागीय नियमानुसार सरकार से दी जाने वाली सहायता राशि के लिए अनुशंसा की जाएगी।