रिसालदार बाबा दरगाह कमिटी ने किया पौधारोपण

सभी लोग घर के आसपास या कहीं पर भी पौधारोपण जरूर करें।

रिसालदार बाबा दरगाह कमिटी ने किया पौधारोपण

रांची:

हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा दरगाह कमिटी के द्वारा उर्स मैदान में शनिवार को पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि दरगाह कमिटी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल रऊफ गद्दी, कमिटी के महासचिव मोहम्मद फ़ारूक़, शोएब अंसारी, आसिफ अली, अली भाई उपस्थित थे। इसमें आम, अमरूद, पीपल, नीम, आंवला, बेलपत्र सहित कई तरह के पौधे शामिल हैं। इस अवसर पर अध्यक्ष हाजी रऊफ गद्दी ने कमिटी के लोगो की सराहना करते हुए कहा कि पौधरोपण से पर्यावरण संरक्षण को बल मिलता है। हाजी रऊफ ने कहा कि कोरोना काल में प्राणवायु ऑक्सीजन के साथ ही पर्यावरण को देखते हुए पौधारोपण जरूरी है। सभी लोग घर के आसपास या कहीं पर भी पौधारोपण जरूर करें। क्योंकि यही पौधे हमें प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। वहीं कमिटी के महासचिव मोहम्मद फ़ारूक़ ने पौधारोपण को आज के समय जरूरी बताया।