अवैध रेलवे टिकट बनाता आरोपी पकड़ा गया

जाँच में उसके निजी आईडी से एक जीवित रेलवे ई-टिकट तथा तीन पुराने प्रयुक्त रेलवे ई-टिकट पाए गए।

अवैध  रेलवे टिकट बनाता आरोपी पकड़ा गया

रेलवे पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पोस्ट कमांडर आरपीएफ मूरी के नेतृत्व में आरपीएफ पोस्ट मूरी, सीआईबी/आरपीएफ/रांची के अधिकारी एवं बलकर्मी तथा स्थानीय पुलिस/अंगारा की सहायता से “स्टूडेंट साइबर कैफ़े”, बरवाडग-जोंहा (झारखंड ग्रामीण बैंक के समीप) में संयुक्त छापेमारी एवं तलाशी अभियान चलाया गया।तलाशी के दौरान उमेश aहि‍र, उम्र 23 वर्ष, पिता – अभिराम आहि‍र, निवासी – पहारसिंह, थाना – अंगारा, जिला – रांची, झारखंड के कंप्यूटर मॉनीटर की जाँच की गई। जाँच में उसके निजी आईडी से एक जीवित रेलवे ई-टिकट तथा तीन पुराने प्रयुक्त रेलवे ई-टिकट पाए गए। बरामद टिकटों का कुल मूल्य ₹10,700 रहा।पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह किराये पर साइबर कैफ़े चला रहा था, अधिकृत आईआरसीटीसी एजेंट नहीं है तथा अवैध रूप से अधिक कीमत लेकर रेलवे टिकट उपलब्ध कराता था। तत्पश्चात एसआई रवि शंकर द्वारा टिकट एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (मॉनीटर, सीपीयू, प्रिंटर, की-बोर्ड, माउस) जब्त किए गए। स्वतंत्र गवाह की उपस्थिति में जप्ती की औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद आरोपी उमेश आहि‍र को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के अपराध हेतु धारा 179(2) के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। आरोपी को आरजेजेएम न्यायालय, रांची में प्रस्तुत किया गया।

उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारी: उपनिरीक्षक बसंता मलिक, उपनिरीक्षक रवि शंकर, HC एम.एस. मुंडा, संजय कुशवाहा (सीआईबी/रांची)