लॉक डाउन के दौरान बिना किसी कारण के न करें यात्रा : सदर एसडीओ
गया-जहानाबाद जिले की सीमा पर बनाए गए चेक पोस्ट का निरीक्षण करते सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार।
गया से अमरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
शनिवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी इंद्रवीर कुमार द्वारा पटना-गया रोड पर गया जिला के सीमा पर बेलागंज में बनाए गए चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। कोरोना के फैलने व बचाव के लिए लोगों के अनावश्यक आवागमन पर रोक लगाने के उद्देश्य से गया जिला के विभिन्न सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाया गया है। ताकि एक जिले से दूसरे जिले में अनावश्यक आवागमन को रोका जा सके एवं कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। इस क्रम में गया सदर अनुमंडल में तीन जगहों बेलागंज, फतेहपुर एवं वजीरगंज में जिला के सीमा पर चेक पोस्ट बनाया गया है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बहुत से लोग अनावश्यक आवागमन कर रहे थे, उनलोगों से जुर्माना वसूला गया। कई लोग बिना पास के यात्रा कर रहे थे, कई लोगों के पास गाड़ियों के सही कागजात नहीं पाए गए, जिसके कारण जुर्माना वसूला गया। तीनों चेक पोस्ट से रुपए 25000/- से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया। निरीक्षण के बाद लोगों से अपील की गई कि अभी लॉकडाउन के समय में बिना किसी कारण के यात्रा न करें। यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो जिला प्रशासन से पास निर्गत करा कर ही यात्रा करें। यात्रा के समय गाड़ी के सारे वैध कागज अपने साथ रखें। निरीक्षण के दौरान बेलागंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष उपस्थित थे।