एसएसबी 44वीं वाहिनी ने सीमावर्ती गांव जम्होली में लगाया निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर
एसएसबी 44वीं वाहिनी ने सीमावर्ती गांव जम्होली में लगाया निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर
इंडो-नेपाल सीमा की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) नरकटियागंज न केवल राष्ट्र की रक्षा में तत्पर है, बल्कि सामाजिक दायित्वों को भी पूरी निष्ठा के साथ निभा रही है। इसी क्रम में "डी" समवाय मुंगरहा द्वारा अपने कार्यक्षेत्र के वाइब्रेंट विलेज जम्होली गांव में निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में पशु चिकित्सक कमांडेंट एस. एन. सिंह ने सीमावर्ती ग्रामीणों के पशुओं की निःशुल्क जांच करते हुए बीमार एवं कमजोर पशुओं को दवाइयां उपलब्ध कराईं। उन्होंने ग्रामीणों को पशुपालन के साथ-साथ खानपान, स्वच्छता और आवासीय आदतों में सुधार करने की सलाह दी, ताकि वे स्वयं और अपने परिवार को स्वस्थ रख सकें।
समवाय प्रभारी नि./सा. बलवंत सिंह जडेजा ने बताया कि एसएसबी नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और पशुपालन से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियां संचालित करता है, जिनसे सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलता है।
उक्त शिविर में कुल 336 पशुओं की चिकित्सीय जांच की गई तथा 38 पशु स्वामियों को निःशुल्क दवाइयां और आवश्यक परामर्श प्रदान किए गए। इस पहल से सीमा क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर देखी गई और उन्होंने एसएसबी के इस जनहितकारी प्रयास की सराहना की।