BHU में नीता का विरोध

BHU में नीता का विरोध

अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) अपने सोशल साइंस डिपार्टमेंट के महिला विंग में विजिटिंग प्रोफेसर बनाना चाहता है। लेेकिन छात्रों का एक गुट इसका विरोध कर रहा है। छात्र
इसे “गलत उदाहरण” के रूप  में देखते हैं। मंगलवार को 40 छात्रों के एक ग्रुप ने  उपकुलपति राकेश भटनागर के आवास के बाहर प्रदर्शन किया।
विरोध का कारण
BHU में नीता अम्बानी का विरोध कर रहे छात्रों का कहना है कि नीता अम्बानी सुंदर हैं,  वे पैसे वाली भी हैं,  लेकिन BHU में पढ़ने वाली लड़कियों को प्रभावित नहीं कर सकतीं।  चाहे प्रीती अडानी हो या फिर नीता अम्बानी, इन दोनों की पहचान अपने पतियों की वजह से है। छात्र एक ऐसी महिला का नाम चाहते हैं जो बिना किसी मदद के अपने बल बूते सफल हुई हो । ताकि छात्राएँ उनसे सफल होने के गुर सीख सकें।