आईसीएआई के सीए छात्रों की खेल प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए “स्पर्द्धा-2021” का हुआ आगाज

आईसीएआई के सीए छात्रों की खेल प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए “स्पर्द्धा-2021” का हुआ आगाज

रांची। दी इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, रांची शाखा के छात्र एसोसिएशन के द्वारा आज से जैप ग्राउंड में तीन दिवसीय क्रिकेट लीग का शुभारंभ हुआ । इस लीग में सीए विधार्थियों की कुल 9 टीमें भाग ले रही है। यह प्रतियोगिता आज के अलावा रविवार 7 मार्च और 14 मार्च को होगी। जिसमें आज और कल प्रारंभिक प्रतियोगिता का आयोजन होगा और 14 मार्च को फाइनल प्रतियोगिता होगी। इस स्पर्द्धा में रिले रेस, टग ऑफ वार और क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन हो रहा है।
आज इस स्पर्द्धा का उद्धघाटन करते हुए इंस्टिट्यूट की रांची शाखा के अध्यक्ष सीए प्रवीण शर्मा ने कहा कि सीए एक कठिन कोर्स है, इसमें उत्तीर्ण करने के लिए स्टडी में काफी मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि
आज एक साल बाद इस तरह के आयोजन से काफी ख़ुशी मिल रही है, लेकिन फिर भी हमें कोरोना के प्रति सचेत रहना आवश्यक है।

सीए स्टूडेंट्स प्रीमियर लीग के प्रारंभिक मैचों का परिणाम निम्नलिखित है:
पहली मैच जो ट्रॉफी फ़ायटर और और सीएसके बीच हुवी उसमे सीएसके – XI ने असीम सिंह के शानदार प्रदर्शन के बल पर जीत हासिल किया। दूसरा मैच में मैन ऑफ़ दी मैच आकिब अकरम के शानदार प्रदर्शन के कारण रांची नाईट राइडर्स ने रांची रैप्टर्स को हराया। तीसरा मैच रांची फ़ायटर ने गेम स्विंगर्स को हारकर अपने नाम किया। इस मैच के मैन ऑफ़ दी मैच का पुरुष्कार अनीश सिंह को प्राफ्त हुवा। चौथे मैच में सीएसके – XI ने दी चार्टर्ड हरिकेन्स को हराया और इस मैच में शिवम् जमूर मैन मैच बने और प्रारंभिक चरण के अंतिम और पांचवे मैच में ब्लीड ब्लू ने मैन ऑफ़ दी मैच राज चांडक के शानदार प्रदर्शन के बल पर रांची रैप्टर्स को हराया।
स्पर्द्धा – 2021 के आयोजन में सीए नीलेश पटेल, सीए दीपक पटेल, सीए आशीष अग्रवाल , सीए आशीष राणासरिया, सीए रोहित रॉय, सीए अनिषेक मिश्रा, सीए विशाल चंद्र और रांची के सीए स्टूडेंट्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हर्षित गोयल, सचिव ऋषभ नंदा और रौनक विजयवर्गीय महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।