नेपाल और भारत का रोटी – बेटी का सम्बंध रहा है ।

नेपाल हिन्दू राष्ट्र था। लेकिन जब से वहां माओवादियों का शासन आया है तब से चीजें बिगड़ रही हैं। पहले ये माओवादी थे लेकिन अब आतंकवादी होते जा रहे हैं।

नेपाल और भारत का रोटी – बेटी का सम्बंध रहा है ।

मोदी मिशन अगेन पीएम के प्रदेश संरक्षक, एवम झारखण्ड संत समाज के प्रदेश संगठनमंत्री
स्वामी दिव्यज्ञान(सौम्य मिश्र ) ने कहा कि नेपाल हिन्दू राष्ट्र था। लेकिन जब से वहां माओवादियों का शासन आया है तब से चीजें बिगड़ रही हैं। पहले ये माओवादी थे लेकिन अब आतंकवादी होते जा रहे हैं। स्वामी दिव्यज्ञान महाराज ने ये भी कहा कि असली अयोध्या भारत में है और इसी अयोध्या ने दुनिया का नेतृत्व किया है। नेपाल के पीएम ने जो बयान दिया है, वह निंदनीय है और इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
स्वामी जी ने ये भी कहा ये चीनी साजिश है ताकी भारतीय समाज
या तो ये आरोप सह ले या कोरोना काल मे कोरोना से ग्रसित हो .।

कोरोना काल में ये अनर्गल बयान पुरे हिन्दू समाज को बरगलाने की साजिश है । नेपाली और भारतीय हमेशा से भाई और हर बुरे और अच्छे वक्त में हम सफर रहे हैं। नेपाल और भारत के साथ रोटी-बेटी के संबंध रहा है.।

अभी पुरे भारतीय समाज से अपील करता हूँ की कोरोना को हराने में राज्य और केंद्र सरकार की सहायता करें शारीरिक और सामजिक दुरी बना कर रखें।
कोरोना काल के बाद नेपाल की शांतिप्रिय जनता स्वयं ही ओली को सत्ता से बेदखल कर देगी फिर भी सोशल माध्यमों से इसका विरोध अवश्य दर्ज कराएं।

आपको ज्ञात हों
नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली का विवादित बयान, कहा- भारत में है नकली अयोध्या, असली अयोध्या नेपाल में है । उन्होंने कहा कि जनकपुर की सीता का विवाह जिस राम से हुआ वो मिथिला के उत्तर पूर्व में था, जो कि नेपाल में पड़ता है । केपी शर्मा ओली ने यहां तक कहा कि भारत ने सैकड़ों वर्षों से नेपाल पर सांस्कृतिक आक्रमण किया है ।
भारत के साथ रोटी-बेटी के संबंध की बात भी उसी साज़िश का हिस्सा है ।