आईसीएआई की वीमेन मेंबर्स एंपावरमेंट डायरेक्टोरेट के सेमिनार का आयोजन कल
आईएएस नैन्सी सहाय करेंगी सेमिनार का उद्घाटन
रांची। दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया की वीमेन मेंबर्स एम्पावरमेंट डायरेक्टरेट, नई दिल्ली द्वारा शुक्रवार को राजधानी के डंगराटोली चौक स्थित “स्वर्ण भूमि बैंक्वेट्स हाल में सुबह 10.30 बजे से 02.30 बजे तक “महिला सशक्तिकरण और महिला चार्टर्ड एकाउंटेंट्स कैसे अपने कैरियर को नई ऊचाइंयों तक ले जायें” से सम्बंधित सेमिनार का आयोजन किया जाएगा।
सेमिनार का उद्धघाटन आईएएस नैंसी सहाय करेंगी। इस सेमिनार में “महिला प्रोफेशनल कैसे अपने कैरियर को आगे ले जा सकते है, स्टार्ट अप का फायदा कैसे प्राप्त कर सकती हैं, डिजिटल टेक्नोलॉजी कैसे महिला उधमियों और प्रोफेशनल्स के लिए फायदेमंद है” के सम्बन्ध में विस्तृत परिचर्चा होगी।
सेमिनार को इंस्टिट्यूट के वीमेन मेंबर्स एम्पावरमेंट डायरेक्टरेट, नई दिल्ली के कन्वेनर सीए केमिशा सोनी, जॉइंट कमिश्नर, इनकम टैक्स , रांची से आईआरएस भावना गुलाटी, बीकानेर ब्रांच के सचिव सीए ऋचा लुनिया, रांची के वरिष्ठ चार्टर्ड सीए अंजलि जैन, पल्स हॉस्पिटल प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर सीए रिंकू खेमका, ए बी वेवेरज की संचालिका ज्योति कुमारी और एटारिया इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड की सह – संस्थापिका सीए वान्या वास्तल सम्बोधित करेंगी।
सेमिनार फिजिकल और वर्चुअल दोनों मोड में होगी। वर्चुअल मोड द्वारा यह कार्यक्रम पूरे देश में प्रसारित होगा।
उक्त जानकारी दी इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया, रांची शाखा के सचिव सीए प्रभात कुमार ने दी।