आगामी 6, 7 तथा 8 अगस्त को तमिलनाडु में भव्य “चेन्नई शब्दाक्षर साहित्योत्सव” का आयोजन:- राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. डॉ. रश्मि प्रियदर्शनी
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । शब्दाक्षर जिला समिति, नारनौल जिला महेन्द्रगढ़, हरियाणा के द्वारा दिनांक 2 जुलाई, 2022 को विराट हास्य कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। शब्दाक्षर के राष्ट्रीय अध्यक्ष-सह-कार्यक्रम के दिग्दर्शक रवि प्रताप सिंह, प्रदेश अध्यक्ष प्रो. डॉ. वनिता चोपड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष अंकुश गुप्ता, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री अक्षय राज शर्मा एवं जिला अध्यक्ष विजय जिन्दल के कुशल संयोजन में आयोजित इस भव्य कवि सम्मेलन मे मनवीर मधुर, अनिल अग्रवंशी, डॉ. रुचि चतुर्वेदी, सुनहरी लाल वर्मा, राधाकांत पांडेय तथा मास्टर महेन्द्र जैसे जाने माने रचनाकारों ने एक से बढ़कर एक रचनाएँ सुनायीं, जिसे सुनकर दर्शक हँसते-हँसते लोट पोट हो गये। इस हास्य कवि सम्मेलन में प्रधान अतिथि के रूप में नारनौल के उपायुक्त जे के आभीर, पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, उपमंडल अधिकारी मनोज कुमार, चीफ इंजीनियर नवीन वर्मा, तथा उप पुलिस अधीक्षक कु. गरिमा जिंदल की गरिमामयी उपस्थिति के अतिरिक्त बतौर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि डॉ. मनीष शर्मा, इंद्रजीत गुप्ता, कमलेश सैनी, नेमीचन्द जैन, गोपाल मित्तल, संदीप जैन, प्रवीण संघी, राजकुमार यादव, सुरेन्द्र मित्तल तथा जितिन अग्रवाल जैसी नामी हस्तियों की उपस्थिति रही। आमंत्रित कवियों की हास्य रस में डूबी रचनाएँ सुनकर श्रोतागण की तालियों से आयोजन-स्थल गूंज उठा। राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह ने शब्दाक्षर हरियाणा प्रदेश एवं शब्दाक्षर नारनौल जिला महेन्द्रगढ़, हरियाणा के सभी अधिकारियों को इस अनुपम कवि सम्मेलन के आयोजन हेतु हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। शब्दाक्षर की राष्ट्रीय प्रवक्ता-सह-प्रसारण प्रभारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सिंह के संगठनात्मक कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि शब्दाक्षर द्वारा ऐसे गौरवमय जमीनी कार्यक्रमों के आयोजन इस सत्य के जीते-जागते प्रमाण हैं कि ‘शब्दाक्षर’ अॉनलाइन तथा अॉफलाइन दोनों ही माध्यमों से जनता के मध्य हिन्दी के प्रचार-प्रसार में तन्मयता से जुटा है। राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. रश्मि ने बताया कि बिहार के गया, जहानाबाद, समस्तीपुर तथा औरंगाबाद, कोलकाता, दिल्ली, कानपुर, केरल, हरियाणा आदि स्थानों पर आयोजित शानदार जमीनी कवि सम्मेलनों की श्रृंखला को जारी रखते हुए आगामी 6, 7 तथा 8 अगस्त को तमिलनाडु में भव्य “चेन्नई शब्दाक्षर साहित्योत्सव” का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आमंत्रित कवियों के रूप में शब्दाक्षर के राष्ट्रीय, प्रांतीय तथा जिलास्तरीय अधिकारियों की प्रतिभागिता होगी। इस साहित्यिक अनुष्ठान में राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि प्रताप सिंह जी के बहुप्रतीक्षित ग़जल-संग्रह ‘सन्नाटे भी बोल उठेंगे’ के लोकार्पण के साथ-साथ अनेक साहित्यिक परिचर्चाएँ भी आयोजित होंगी।