उत्कर्ष मिश्रा को क्लैट-2020 में मिला 315वां स्थान

दुर्गा पूजा से संबंधित दिशा निर्देश को लेकर सभी अधिकारियों को निर्देश दिया।

उत्कर्ष मिश्रा को क्लैट-2020 में मिला 315वां स्थान

रांची। राजधानी निवासी उत्कर्ष मिश्रा ने क्लैट-2020 (काॅमन लाॅ एडमिशन टेस्ट प्रतियोगिता परीक्षा) में देश भर में 315वां स्थान प्राप्त किया है। झारखंड में उनका स्थान नौवां है। इसके साथ ही उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित बीएचयू-यूईटी की परीक्षा में देशभर में 39 वां स्थान हासिल किया है। शुरू से ही मेघावी छात्र रहे उत्कर्ष ने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा में सेंट्रल एकेडमी, रांची से 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। वर्ष 2018 में उत्कर्ष रीजनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड (आरएमओ) में भी सफलता प्राप्त कर चुके हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व शिक्षकों को देते हुए कहा कि उचित मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत के बलबूते मुकाम हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सफलता की सीढ़ियों पर अग्रसर होते रहने के लिए लगन और परिश्रम जरूरी है।