भाजपा नगर इकाई की बैठक में योजनाओं की नेताओं ने की समीक्षा

सरकार द्वारा शहरी आवास योजना में कई लोगो को तीसरी क़िस्त के रूप में राशि नही दी गई है ।

भाजपा नगर इकाई की बैठक में योजनाओं की नेताओं ने की समीक्षा


अमरेन्द्र कुमार
गया

गया शहर की विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक भाजपा नगर कार्यालय पितमहेश्वर में की गई। बैठक में ज़िला प्रशासन से मांग की गई कि शहरी आवास योजना जल्द से जल्द समय सीमा के अंदर तैयार कर लाभुकों को सुपुर्द किया जाय। अगले बजट योजना में ज्यादा से ज्यादा आवास योजना की सूची बनाकर गरीब एवं वंचित लोगो को सूची में शामिल कर बिहार सरकार को भेजें। साथ ही छूटे हुए स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए सर्वे कर वंचित लोगो का सर्वे कराया जाय। बैठक में नेताओं ने कहा कि सरकार द्वारा शहरी आवास योजना में कई लोगो को तीसरी क़िस्त के रूप में राशि नही दी गई है , अविलंब इसकी भुगतान सुनिश्चित कराकर लाभुकों को योजना का लाभ दिलाने का काम करें। ताकि लक्ष्य पूरा हो सके। मंत्री संतोष ठाकुर ने बताया विधायक डॉ. प्रेम कुमार गया आगमन पर स्थल जांच करेंगे। बैठक में ज़िला उपाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद , ज़िला मंत्री संतोष ठाकुर, ज़िला अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष सरयू रजक, ज़िला ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, दीनानाथ प्रसाद, अजय कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार यादव,राजीव कुमार सिन्हा, अजय सिन्हा शामिल थे।