हवन करने से होगा हवा में फैले कीटाणु का अंत
कोविड-19 और लॉकडाउन के नियम का पालन करते हुए योगी गुरु जी के द्वारा हवन करवाया गया l
गया से अमरेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
वैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए एवं शांति और पर्यावरण की शुद्धता के लिए रविवार को नूतन नगर जयप्रकाश नगर मंदिर प्रांगण में कोविड-19 और लॉकडाउन के नियम का पालन करते हुए योगी गुरु जी के द्वारा हवन करवाया गया l इस हवन में मुख्य रूप से हरीकिशोर सोरेन, आचार्य निरंजन मिश्र, मुजाहिद मासूम, राजू जी, बबलू शर्मा, शैलेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार सुनील सौरभ, नागा बाबा इत्यादि लोग मौजूद रहे । योगी गुरु जी ने बताया कि आम का लकड़ी, गाय का कंडा, घी, देवदार का धूप और हवन सामग्री से हवन करने से वातावरण में ऑक्सीजन उत्पन्न होता है । जिससे हवा में फैल रहे कीटाणु वह अपने आप समाप्त हो जाता है, इसलिए सभी को हवन करना चाहिए, कोरोना महामारी से बचाव के लिए इसे हवन चिकित्सा कहा जाता है l