पटवाटोली छठ पूजा समिति द्वारा छठ व्रतियों के लिए विशेष व्यवस्था:-दुखन पटवा
अमरेन्द्र कुमार सिंह
गया । लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा उदयमान सूर्य अर्ध्य के साथ आज समाप्त हो गया । उदयमान सूर्य को जलाविषेक कर सम्पूर्ण देश वाशियों के लिए अमन शांति और सौर्य के लिए प्राथना किया । फल्गु नदी के पूर्वी छोर में स्थित गंगटी घाट मानपुर बीएन सहाय लेन पटवाटोली छठ पूजा समिति द्वारा घाट साफ सफाई एवं अस्थाई पुल का निर्माण कर छठ व्रतियों की पूजा अर्चना में किसी प्रकार का परेशानी ना हो जैसे प्रकाश (लाइटिंग) शुद्ध पानी पीने के लिए सारा व्यवस्था समिति द्वारा किया गया अध्यक्ष हीरालाल, संयोजक दुखन पटवा, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, मुन्ना पाल, भेखराज प्रसाद, चिंतामणि प्रसाद, वीरेंद्र कुमार, रामजी प्रसाद, विक्की कुमार, महेश प्रसाद एवं अन्य लोग भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। सूर्य हमारी पृथ्वी पर जीवन का आधार हैं। संयोजक दुखन पटवा ने बताया कि सूर्योपासना एवं लोक आस्था का महापर्व छठ मनुष्य को जीवनदायिनी प्रकृति के साथ जोड़ता है। हमारी कामना है कि सूर्यदेव और छठी मईया सबकी मनोकामनाएं पूरी करें।