हाई मास्ट लाइट कार्ययोजना का विधायक सुखराम उरांव ने किया शिलान्यास
चक्रधरपुर।विधानसभा के चार स्थानों पर हाई मास्ट लाइट का शिलान्यास विधायक सुखराम उरांव ने किया। सर्वप्रथम चक्रधरपुर के
भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद शिलान्यास किया गया।
पंडित लक्ष्मीकांत दुबे ने विधिवत पूजा-अर्चना किया। उसके बाद कराईकेला बाजार मे पंडित शम्भू महापात्र ने पूजा अर्चना की।
शहर में एसबीआई के समीप, इतवारी बाज़ार व भगत सिंह चौक में हाई मास्ट लाइट का शिलान्यास विधायक ने किया। मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि करायकेला में बहुत जल्द ही विधायक निधि से शौचालय का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा शौचालय निर्माण के साथ-साथ लोगों को पेयजल के लिए डीप बोरिंग कर पेयजल उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि कराईकेला शमशान घाट का भी निर्माण कार्य किया जाएगा। लोगों को बरसात के दिनों में लाश के अंतिम संस्कार करने में काफी दिक्कतें होती है ।इसलिए श्मशान घाट का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा करायकेला हाईस्कूल मैदान का चाहरदिवारी एवं सौंदर्यीकरण की जाएगी।जिससे लोगों को खेलकूद में कोई दिक्कत ना हो। उन्होंने कहा कि बंदगांव प्रखंड के लोगों की समस्या दूर करना एवं क्षेत्र का विकास करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा शौचालय का निर्माण हो जाने से यात्रियों को एवं हाट बाजार परिसर में दुकानदार ,ग्राहक एवं सुदूरवर्ती क्षेत्र से आने वाले लोगों को काफी लाभ मिलेगा ।लोगों की वर्षों पुरानी मांग अब पूरी होने जा रही है। उन्होंने कहा बंदगांव प्रखंड में जितने भी हाट बाजार हैं सभी में सभी जगह शौचालय का निर्माण किया जाएगा। मौके पर झामुमो केंद्रीय सदस्य मिथुन गागराई, प्रखंड अध्यक्ष दोराय जोंकों, रंजीत मंडल, पहलवान महतो,जितेंद्र महतो,हीरालाल, बीरू त्रिपाठी, रतन विश्वकर्मा मुकेश साव,संजीत विश्वकर्मा,विशाल अग्रवाल ,अजय साव
रामप्रकाश दास अशोक विश्वकर्मा ,राजेश पाल,रंजीत विश्वकर्मा कमल सालूजा,अशोक गुप्ता,अशोक पंडा मौजूद थे।