बख्तियारपुर में गायत्री परिवार ने निकाली ज्योति कलश यात्रा

माँ गायत्री की प्रतिमा के साथ गायत्री परिवार के लोगों ने ज्योति कलश यात्रा निकाली, जहां ज्योति पूजन दीप यज्ञ कर समापन किया गया,

बख्तियारपुर में गायत्री परिवार ने निकाली ज्योति कलश यात्रा

पटना जिले के बख्तियारपुर मे गायत्री परिवार की ओर से भव्य कलश यात्रा निकली. यह कलश यात्रा बख्तियारपुर नगर क्षेत्र के पुरानी बाईपास स्थित गायत्री मंदिर से बख्तियारपुर बाजार होते हुए राघोपुर रेलवे गुमटी राघोपुर हाट होते हुए करनौती गांव के तेजा बाबा धाम पोखर पर शिव मंदिर के प्रांगण से माधोपुर बेलथान गांव तक गई, माँ गायत्री की प्रतिमा के साथ गायत्री परिवार के लोगों ने ज्योति कलश यात्रा निकाली, जहां ज्योति पूजन दीप यज्ञ कर समापन किया गया,

गायत्री परिवार के सदस्य राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि ज्योति कलश यात्रा की शुरुआत हरिद्वार से की गई है.  यह यात्रा शांति और मनुष्य में देवत्व की भावना फैलाने के लिए निकाली गई है, इसका उद्देश्य देश में शांति अमन और चैन स्थापित करना है, इस यात्रा में प्रखंड क्षेत्र के गायत्री परिवार की करीब दो हजार महिला सदस्यों ने अपनी श्रद्धापूर्वक सहभागिता निभाई. गायत्री परिवार के द्वारा निकाली गई इस श्रद्धात्माक और भावनात्मक जुलूस में बख्तियारपुर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में तत्पर दिखीं, विश्व शांति बंधुत्व एवं मनुष्य में देवत्व भाव की जागृति हेतु गायत्री परिवार द्वारा ज्योति कलश यात्रा निकाली पूर्व से ही निकाली जाती रही है, बख्तियारपुर गायत्री परिवार के राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सभी लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया जा रहा है, जिसे लोगों ने सहर्ष स्वीकार भी किया एवं अपनी भागीदारी भी निभा रहे हैं.