एम्बुलेंस सेवा मरीज के लिए वरदान:- प्रकाश पटवा
गया । पटवा बुनकर आरोग्य ट्रष्ट मानपुर पटवा टोली गया के अध्यक्ष अमर नाथ ने बताया की सभी बुनकारों परिबार के सहयोग से न्यू एम्बुलेंस की खरीदी कर लिया गया है ।अब आसानी से कम दर पर सभी तरह के मरीजों को एम्बूलेंस सेवा उपलब्ध करई जायगी । पूर्व मे भी मानव सेवा के लिए गया जिला मे अनेको लोगो को एम्बूलेंस सेवा दी है ।
ट्रष्ट के सक्रिय सदस्य सूरज कुमार पटवा ने बताया की लगातार ट्रष्ट के द्वारा शिविर लगाकर हारप्रकार के स्पेशलिस्ट डॉक्टर के सहयोग से मानव सेवा के लिए निशुल्क दवा एवं परामर्श स्पेशलिस्ट डॉक्टर के टीम के द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है। अब नए आधुनिक एम्बुलेंस के सहयोग से मरीज को अस्पताल या डॉक्टर के पास समय पर पहचानेे में मदद करेगी और कामसे कम शुल्क रखा गया है।
ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य प्रकाश राम पटवा ने बताया
एम्बुलेंस सेवा गंभीर मरीजों के लिए वरदान है। चाहे हादसे के दौरान या फिर गंभीर बीमार के समय स्पताल पहुंचने के लिए यातायात वहन की अहम आवश्यकता होती है। ऐसे मे ट्रष्ट द्वारा पुराने व न्यू दोनो एम्बुलेंस सेवा मानपुर गया वाशिओ के लिए वरदान सावित हो रहा है । मानपुर में पटवा बुनकर आरोग्य ट्रस्ट द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर में गया के डॉक्टर अभिषेक कुमार सिंह (फिजिशियन) ने 100/ मरीजों को फ्री में इलाईज किया साथ में दवा एवं जांच भी फ्री दिया गया। सहयोगियों मे रवि प्रकाश सुजीत कुमार, तपन कुमार, रमेश कुमार आदित्य कुमार, हुलाश चंद ,डोलेश्वर, पवन पटवा इत्यादि।