बिहार पंचायत चुनाव : 30 कुख्यात सहित जेल में बंद अपराधी भी मैदान में उतरने को तैयार
जिले के कई ऐसे प्रखंड है जहां से कई कुख्यात अपराधी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं । दिलचस्प बात यह है कि कुछ अपराधी जेल से ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं ।
बिहार के पूर्णिया के 30 से अधिक दुर्दांत अपराधी इस बार पंचायत चुनाव में अपना भाग्य आजमाने की तैयारी कर रहे हैं । इनमें से कई ऐसे अपराधी हैं जो दर्जनों बार जेल की हवा खा चुके हैं और उन पर हत्या, लूट, डकैती, अपहरण जैसे दर्जनों गंभीर मामले का ट्रायल भी न्यायालय में चल रहा है।
पूर्णिया पूर्व के प्रखंड के रहने वाले एक पूर्व मुखिया (कुख्यात अपराधी) कुछ दिन पहले ही जेल से निकले हैं। अब वह लाव लश्कर के साथ पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे हैं, जबकि उनके ऊपर दर्जनों की संख्या में गंभीर मामलों में केस दर्ज हैं। इसी तरह जिले के कई ऐसे प्रखंड है जहां से कई कुख्यात अपराधी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं । दिलचस्प बात यह है कि कुछ अपराधी जेल से ही चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं । जेल से चुनाव लड़नेवाले अपराधी जेल प्रशासन से अपने आदमियों से बात करने और रणनीति बनाने को लेकर विशेष समय भी मांग रहे हैं।
हालांकि केंद्रीय कारा प्रशासन ने इस तरह की किसी भी मांग को मानने से मना कर दिया है । केंद्रीय कारा के आसपास सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गई है। कई अपराधी इस बात का भी इंतजार कर रहे हैं कि कब तक जिला प्रशासन के द्वारा CCA लगाने की सूची जारी की जाती है । कई अपराधी ऐसे हैं जिन पर प्रत्येक विधानसभा , लोकसभा और पंचायत चुनाव के दौरान CCA का प्रस्ताव जिला प्रशासन के द्वारा भेजा जाता है। कहीं ऐसा नहीं कि ऐसे अपराधियों के चुनाव लड़ने के मंसूबे पर पानी फिर जाए।
शराब और हथियार की मांग में काफी इजाफा हुआ
पंचायत चुनाव की डुगडुगी बजने के साथ ही प्रशासन के द्वारा शराब, हथियार और असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखने का काम शुरू कर दिया गया है। पूर्व में ही CID के द्वारा पुलिस विभाग को इस आशय की गुप्त सूचना दी गई थी कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर अमूमन सभी जिले में शराब और हथियार की मांग में काफी इजाफा हुआ है। इस पर स्थानीय जिले के पुलिस अधीक्षक को विशेष निगरानी करने की जरूरत है, ताकि पंचायत चुनाव रक्त रंजित नहीं हो । यही वजह है कि पंचायत चुनाव की डुगडुगी बजने के पूर्व से ही जिला प्रशासन और स्थानीय जिले के पुलिस अधीक्षक के द्वारा संयुक्त रुप से रणनीति बनाकर कार्रवाई करना शुरू कर दिया गया है। धारा 107 के तहत कार्रवाई के अलावा गुंडा परेड, गुंडा पंजी तैयार करने समेत अपराधियों को चिन्हित कर उन पर CCA लगाई जा रही है। ताकि पंचायत चुनाव के दौरान किसी भी तरह से कोई व्यवधान नहीं हो पाए।
असामाजिक तत्व के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा
पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने बताया कि भयमुक्त वातावरण में पंचायत चुनाव होगा और किसी भी सूरत में असामाजिक तत्व के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि थानावार अपराधियों की सूची के अलावा कई अन्य तरह के गुप्त काम पुलिस की टीम के द्वारा किए जा रहे हैं। किसी भी तरह की गड़बड़ी की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक थाना क्षेत्र के अपराधियों के सभी गतिविधि पर पुलिस की टीम के द्वारा नजर रखी जा रही है । इस मामले में जो भी एहतियातन कार्रवाई है उसे की जा रही है।
शराब तस्करों पर रहेगी विशेष नज़र
पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही शराब की डिमांड इस तरह बढ़ी है कि तस्करों को मुंह मांगे दाम मिल रहे हैं। पंचायत चुनाव में शराब की मांग अधिक होने की वजह से तस्कर भी इन दिनों सक्रिय हो गए हैं और वह सड़क मार्ग के अलावा कई अन्य तरह के रास्तों का भी प्रयोग शराब की खेप को लाने के लिए कर रहे हैं। इस संदर्भ में जिला मद्य निषेध प्रभारी इंस्पेक्टर राज किशोर शर्मा ने बताया कि देसी शराब पर भी विशेष नजर रखी जा रही है। ताकि किसी भी इलाके में गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रहे। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर तुरंत छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है।