संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया
बोधगया । निगमा मॉनेस्ट्री बोधगया में चल रहे 6 बिहार बटालियन एनसीसी गया द्वारा आयोजित 9वीं संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हो गया।कैडेटों ने स्वागत गीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,जिसके पश्चात कैडेट्स रिया, अनुष्का, नेहा,ख़ुशी,सौम्या,अस्मिता,अर्पणा,शालिनी, संस्कृति, अनु, जिया आकांक्षा, सुकृति,आर्यन ,सहित अन्य कैडेटो ने ओतप्रोत गीतों और नृत्य से वातावरण को देशभक्तिमय कर दिया।क्लोजिंग एड्रेस में कैडेट्स को संबोधित करते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल एमके शुक्ला ने कैडेटों से कहा इस बारह दिवसीय कैंप के दौरान ने जो भी सीखा है,उसको नित्य प्रति जीवन में भी आत्मसात करने का प्रयास करें।एनसीसी के माध्यम से एक श्रेष्ठ नागरिक के रूप में राष्ट्र तथा समाज की उन्नति में सदैव अग्रसर रहना है।कर्नल एमके शुक्ला ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को गोल्ड,सिल्वर तथा ब्रोंज मेडल पहनाकर उन्हें शुभकामनाएं दी। कैडेटों ने बताया कि इस कैंप में बारह दिन कैसे बीत गए पता ही नहीं चला ट्रेनिंग में हमलोगों को हथियार,मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट,अनुशासित तरीके से जीवन जीने, रोड सेफ्टी, अग्निशमन के तरीके आदि से भी रुबरु कराया गया।कार्यक्रम में डिप्टी ग्रुप कमांडर पीके त्रिपाठी,27 बिहार बटालियन के एडम अधिकारी श्रीकृष्ण वीं,5 बिहार बटालियन एनसीसी के एडम ऑफिसर कर्नल एपी सिंह,30 बिहार बटालियन एनसीसी एडम ऑफिसर कर्नल आर एफ मिश्रा ,टीओ लेफ़्टिनेंट कर्नल जेबी छत्री,सुबेदार मेजर जाकिर हुसैन,सूबेदार मेजर अमलेन्दु मंडल,सुबेदार संजय शुक्ला, राकेश कुमार,संतोष कुमार, प्रमोद कुमार,सुंदर,गणेश,नयाब सुबेदार विक्रम,बीएचएम अर्जुन सिंह,सीएचएम रविंदर,महेश, मनमोहन,अजय कानाराम, विकास सहित कई पीआई स्टाफ मौजूद थे।