केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बख्तियारपुर प्रखंड की स्थिति का लिया जायजा

भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को लाॅकडाउन के नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बख्तियारपुर प्रखंड की स्थिति का लिया जायजा

बख्तियारपुर/पटना : केंद्रीय मंत्री व पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने अपने संसदीय क्षेत्र की जनता से वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की है। श्री प्रसाद ने अपने संसदीय क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं को भी कोरोना संक्रमण काल में जनता को जागरूक करने के लिए निर्देशित किया है। इस संबंध में बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत करनौती ग्राम निवासी भाजपा के वरिष्ठ नेता व समाजसेवी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि विगत दिनों केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दूरभाष पर प्रखंड अंतर्गत भाजपा के कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने संबंधी निर्देश दिया है। श्री प्रसाद ने बख्तियारपुर प्रखंड की स्थिति के बारे में पार्टी के प्रबुद्ध नेताओं व कार्यकर्ताओं से जानकारी प्राप्त की। इस क्रम में उन्होंने कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को रोकने में सहभागिता निभाएं। श्री सिंह ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ने अपने लोकसभा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के वर्तमान हालात, बाढ़ के कारण उत्पन्न स्थितियों, विभिन्न क्षेत्रों में वर्षा से हो रहे जलजमाव और स्वच्छता संबंधी समस्याओं के बारे में भाजपा कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया। उन्होंने बताया कि श्री प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित करते हुए वर्तमान विषम परिस्थितियों में जनता के बीच जागरूकता फैलाने में जुटे रहने का भी निर्देश दिया। क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में फीडबैक लेते हुए श्री प्रसाद ने आश्वस्त किया कि लॉकडाउन समाप्त होने के बाद वे कार्यकर्ताओं संग समीक्षा बैठक करेंगे। तत्पश्चात इलाकों में जाकर जनता से भी रू-ब-रू होंगे और उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में यथोचित कदम उठाएंगे। श्री प्रसाद ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर भाजपा कार्यकर्ताओं से जनता को जागरूक करते रहने का अनुरोध किया।