मारवाड़ी युवा मंच का रक्तदान शिविर आयोजित
रांची। कोरोना महामारी को लेकर देशभर में डर का माहौल बना हुआ है। कोरोना संकट में लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। लॉकडाउन में रक्तदान शिविरों का आयोजन नहीं हो पा रहा है। ऐसे में अस्पतालों के ब्लड बैंकों में भी खून की कमी हो गई है। इस महामारी के दौरान तीसरी बार मारवाड़ी युवा मंच, रांची शाखा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन माहेश्वरी भवन के दूसरे तल्ले में
नागरमल मोदी सेवा सदन के सहयोग से किया गया। रक्तदान शिविर में प्रथम रक्त दाता विकास को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
शिविर में सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सभी नियमों की पालना की गई सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा गया। शिविर में आने वाले लोगों को सैनिटाइज किया गया और मास्क लगाकर ही रक्तदान किया गया।
रांची के सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर प्लाज्मा दान जारूकता अभियान में मंच अपना पूरा योगदान दे रहा है।
रक्तदान शिविर में 25 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । सभी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर नागरमल मोदी सेवा सदन के चिकित्सक एवं नर्सिंग स्टाफ का पूरा सहयोग मिला। इस कार्यक्रम के संयोजक मयंक बुधिया,स्पर्श चौधरी थे।
उपरोक्त जानकारी मंच के प्रवक्ता अमित शर्मा ने दी।
इस सेवा कार्य में प्रांतीय अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल,डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय,पूर्व मंच अध्यक्ष अशोक लाठ,वरुण जालान, ,वर्तमान अध्यक्ष मनीष लोधा, सचिव अमित चौधरी ,अक्षय मालपानी,अखिल टिकमानी,हरीश अग्रवाल, निखिल मंगल,विकाश गोयल,जयदेव धूत,शुभम गोयल, अजय डीडवानिया,,शेखर अग्रवाल,अजय खेतान,लोकेश अग्रवाल,पवन गोयल,आदर्श खेमका अन्य सदस्य उपस्थित थे।