नगर निगम की नागरिक सुविधा फंड से पार्षद उर्मिला यादव ने एंबुलेंस की मांग की

स्वास्थ्य पदाधिकारी को लिखा पत्र

नगर निगम की नागरिक सुविधा फंड से पार्षद उर्मिला यादव ने एंबुलेंस की मांग की

रांची। एचईसी आवासीय परिसर क्षेत्र अंतर्गत रांची नगर निगम वार्ड संख्या 41 की पार्षद उर्मिला यादव ने नगर निगम के स्वास्थ्य पदाधिकारी को पत्र प्रेषित कर नागरिक सुविधा फंड से वार्ड 41 में एंबुलेंस उपलब्ध कराने की मांग की है। उन्होंने इससे संबंधित पत्र प्रेषित कर कहा है कि ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक उपकरणों से लैस एंबुलेंस उपलब्ध कराने की दिशा में यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठाया जाए, ताकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप से क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके। श्रीमती यादव ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर भयावह स्थिति में हो गई है। इससे बचाव के लिए लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है। सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है। वहीं, संसाधनों के अभाव में आम नागरिकों की सेवाओं में बाधा उत्पन्न हो रही है। इसे देखते हुए यथाशीघ्र नागरिक सुविधा फंड से एंबुलेंस मुहैया कराई जाए।