आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी ने किया वेबीनार का आयोजन
अवसर को पहचानें : संजय बोस
रांची : राजधानी स्थित आरकेडीएफ यूनिवर्सिटी के सौजन्य से एक वेबीनार का आयोजन किया गया। इसका विषय “चैलेंजेस एंड अपॉर्चुनिटी इन हॉस्पिटलिटी इंडस्ट्री पोस्ट कोविड-19” रखा गया था। इस अवसर पर मुख्य वक्ता संजय बोस, एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट,एचआर (आईटीसी होटल डिवीजन) निलेश मिश्रा, वाइस प्रेसिडेंट, टैलेंट मैनेजमेंट (आईटीसी होटल्स लिमिटटेड) एवं रुपेश राजन, रीजनल एचआर मैनेजर, (साउथ इंडिया आईटीसी होटल) ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले समय में होटल व्यवसाय किस करवट बैठेगा? कहना मुश्किल है। होटल व्यवसाय के समक्ष गंभीर चुनौतियां हैं। वेबीनार में हाइजीन सैनिटेशन, स्वास्थ्य, फिजिकल डिस्टेंसिंग का महत्व भी बताया गया। आरकेडीएफ विश्वविद्यालय, रांची के होटल प्रबंधन विभाग के सभी छात्रों ने बढ़-चढ़कर इस वेबीनार को अटेंड किया।
संजय बोस ने बताया कि आने वाले तीन से छह महीने के अंदर होटल इंडस्ट्री भी वैश्विक महामारी कोविड-19 के प्रकोप से उबर जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत के जीडीपी का 10 प्रतिशत होटल इंडस्ट्री से आता है। यह सेक्टर तकरीबन साढ़े चार करोड़ लोगों को नौकरी का अवसर प्रदान करता है। वेबीनार में प्रखर एचआर प्रोफेशनल नीलेश मिश्रा ने छात्रों को स्वास्थ्य पर ध्यान रखने एवं वर्तमान संकट के समय विशेष रूप से अपने परिवार का ख्याल रखने की सलाह दी। वहीं, रुपेश राजन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि होटल इंडस्ट्री में संभावनाओं की कोई कमी नहीं है। चुनौतियों को अवसर में बदलने की जरूरत है। इस अवसर पर पंकज चटर्जी (एसोसिएट प्रोफेसर एंड हेड, डिपार्टमेंट ऑफ होटल मैनेजमेंट) ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अमित कुमार पांडेय भी इस दौरान वेबीनार से जुड़े रहे। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अवसर को पहचानें और चुनौतियों का सामना करते हुए लक्ष्य की ओर अग्रसर रहें। वेबीनार में होटल प्रबंधन के 90 छात्रों सहित एवं अध्यापकों ने भी हिस्सा लिया।