झारखंड प्रदेश शोंडिक संघ ने धर्मशाला निर्माण कार्य का लिया जायजा

झारखंड प्रदेश शोंडिक संघ ने धर्मशाला निर्माण कार्य का लिया जायजा

रांच। झारखंड प्रदेश शोंडिक संघ द्वारा रवि स्टील, कमड़े के समीप बन रहे धर्मशाला निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। निर्माण कार्य की समीक्षा एवं निरीक्षण करने के लिए 21 सदस्यीय प्रदेश स्तरीय सलाहकार समिति का दल धर्मशाला परिसर में मयंक गुप्ता की देख रेख में बैठक आयोजित कर निर्माण कार्य की प्रगति पर चर्चा की। संघ ने यह निर्णय लिया कि कोरोना संक्रमण से उत्पन्न महामारी की स्थिति से बचाव करते हुए झारखंड प्रदेश शोंडिक संघ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक बुला कर साथ ही समाज के बुजुर्गों एवं अभिभावकों से सलाह लेकर किसी माननीय के हाथों उदघाटन करा कर आम जनता की सेवा के लिए धर्मशाला का शुभारंभ कर दिया जाएगा। प्रदेश स्तरीय धर्मशाला के संचालन के लिए प्रदेश कार्यसमिति द्वारा संचालन समिति का गठन किया गया। समाज एवं अन्य सर्वसमुदाय के आमजन अपनी जरूरतों के मुताबिक सामाजिक, सांस्कृतिक,एवं शादी विवाह के कार्य में उपयोग में लाने के लिए अग्रिम बुकिंग धर्मशाला के नियमावली के दिशा निर्देश के अनुसार कर सकते हैं।निरीक्षण समिति में मयंक गुप्ता, उदय साहू, वीरेन्द्र साहू, रमेश साहू, मुकेश साहू, मिथिलेश प्रसाद, कुणाल कुमार बंटी, आलोक साहू, अरूण देव कुमार, अर्श साहू, अजय गुप्ता, मणिकांत कुमार , आनन्द कुमार, आशीष कुमार, उमेश साहू, मनोज साहू, रमन साहू, सुमन साहू, शैलेश साहू, राजेश साहू, दिलीप नाथ साहू, अजय गुप्ता शामिल थे।