कल भारत बंद, कई राजनीतिक दलों ने किया समर्थन, बंद को लेकर एडवाइजरी जारी

आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में 21 अगस्त को देशभर में बंद का ऐलान किया गया है। भीम सेना एंव समस्त बहुजन दलित सामाज की ओर से भारत बंद का आयोजन किया गया है।

कल भारत बंद, कई राजनीतिक दलों ने किया समर्थन, बंद को लेकर एडवाइजरी जारी

21 अगस्त को भारत बंद का समर्थन झारखंड की सत्ताधारी पार्टी जेएमएम की ओर से किया गया है। मोर्चा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को शीर्ष नेतृत्व ने बंद को सफल बनाने के लिए अपील की है। इस संबंध में बिनोद कुमार पांडेय, महासचिव, केन्द्रीय समिति की ओर एक पत्र जारी किया गया है। बता दें कि आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में 21 अगस्त को देशभर में बंद का ऐलान किया गया है। भीम सेना एंव समस्त बहुजन दलित सामाज की ओर से भारत बंद का आयोजन किया गया है। बहरहाल, जेएमएम के पत्र में कहा गया है कि एससी-एसटी के आरक्षण में वर्गीकरण पर सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिया गया निर्णय बदला जाना चाहिये।

राँची में भी रहेगा असर 

ये एससी-एसटी समाज के उत्थान एवं मजबूती के मार्ग में बाधक है। कहा है कि सामाजिक संगठनों द्वारा निर्णय के विरोध में 21 अगस्त को प्रातः 06 बजे से रात्री के 08 बजे तक सम्पूर्ण भारत बंद का निर्णय लिया गया है। नेतृत्व द्वारा भारत बंद कार्यक्रम को सक्रिय समर्थन देने का निर्णय लिया गया है। आगे कहा है कि सभी केन्द्रीय समिति के पदाधिकारी तथा सदस्य, जिला अध्यक्ष, जिला सचिव एवं जिला संयोजक को निर्देश दिया जाता है कि भारत बंद में शामिल होकर सक्रिय रूप से अपना समर्थन देंगे।

भारत बंद का झा0 OBC आरक्षण मंच समर्थन करता है : कैलाश यादव

झारखण्ड ओबीसी आरक्षण मंच के केंद्रीय अध्यक्ष कैलाश यादव ने ST SC OBC द्वारा कल दिनांक 21 अगस्त को घोषित भारत बंद का झारखण्ड ओबीसी आरक्षण मंच समर्थन करने का घोषणा किया है।

यादव ने कहा कि विगत दिनों माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा ST SC को कोटा में कोटा आरक्षण तय करने एवं क्रीमीलेयर लागू करने की बात कही गई थी। उसके बात इस विषय पर देशभर में राजनीतिक दल, सामाजिक संगठनों एवं बहुसंख्यक लोगों के बीच जनाक्रोश फैला हुआ है। 
विदित है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा फैसले के विरोध में केंद्र के मोदी सरकार को अविलंब विधेयक लाकर निरस्त करने की मांग किया था लेकिन सरकार ने कोई ठोस फैसला नहीं लिया। इसलिए ST SC OBC के विभिन्न संगठनों द्वारा घोषित कल के भारत बंद का पुरजोर समर्थन करता है।