2024-25 के लिए बजट मे सभी वर्गों के लिए मददगार:- पटवा

गया । वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने 2 लाख 78 हजार करोड़ का बजट पेश किया है। बजट का 63.46 प्रतिशत विकास पर खर्च होंगे। जिला अध्यक्ष व्यवसायिकक उद्योग प्रकोष्ठ जदयु प्रकाश राम पटवा ने कहा कि बिहार सरकार विकास के मुद्दे पर काम कर रही है । बजट में रोजगार और शिक्षा पर फोकस किया गया है। 94 लाख आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की सरकार सहायता करेगी। बिहार सरकार द्वारा प्रस्तुत यह बजट में सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखा है।नौकरी-रोजगार के साथ शिक्षा पर मेन फोकस है।यह बजट बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण एवं मददगार है । बजट को देखते हुए बधाई देने वालेमोनू लोहानी,रामजी केशरी ,उमेश गुप्ता ,कौशिक नंदन, रौशन राउत ,विनोद कु,सुबोध कु० ,शेखर कु०, विवेक पांडेय, महेन्द्र वर्णबाल, मयंक चरण पहाड़ी, जीतेन्द्र जीतू ,नरेश अग्रवाल, वंदना देवी ,रवि साहू ,कर्मबीर, आर्यन पटेल, रजनीश, विकाश, अंकित शर्मा ,लेखराज ,विजय कु०आकश पटेल, राजू रजक, नरेन्द्र अथघरा अर्जुन बिंद इत्यादि।