बिहार में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में सुधार और रचनात्मक प्रयास के लिए सिर्फ और सिर्फ चिराग पासवान पर ही विश्वास किया जा सकता:- पंकज सिंह
गया । लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) के प्रदेश सचिव पंकज सिंह ने कहा कि बिहार के विकास की सम्भावनाएँ काफी ज्यादा है लेकिन राजनीतिक प्रतिबद्धता के आभाव में यह धरातल पर उतारा नही जा रहा है, इतने सालों से बिहार में हो रहे निरंकुश शासन ने सिर्फ अपना उल्लू सीधा किया चाहें 15 साल लालू राज हो या 15-20 साल नीतीश राज हो चीजें यदा कदा ही बदली है। और इतने सालों में कोई अगर बार-बार हलाल हुआ है तो वे हैं बिहारवासी, इसलिए वर्तमान समय में एक परिवर्तन की बयार चल रही है, जहां पर बिहार में गिरती स्वास्थ्य व्यवस्था, शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में सुधार और रचनात्मक प्रयास के लिए कोई चेहरा पर विश्वास किया जा सकता है वो सिर्फ और सिर्फ चिराग पासवान है, एक युवा होने के नातें और हमेशा बिहार और बिहारियों की बात करने वाले चिराग पासवान की मनसा बिलकुल स्पष्ट है “बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट” विजन डॉक्यूमेंट में हर वह समस्या जिससे आज बिहारवासी जूझ रहे है उसका समाधान कैसे निकलेगा इस विजन डॉक्यूमेंट में तैयार किया गया है बिहार की बड़ी समस्या एंटरप्रेन्योरशिप के प्रति लोगों में जागरूकता की कमी है, बिहार में बेरोजगारी के निवारण के लिए निवेश को आकर्षित करना ,बिहारी युवा को एंटरप्रेन्योरशिप के प्रति प्रोत्साहित करना, मेक इन इंडिया के तर्ज पर मेक इन बिहार को बल देने की योजनाएं इनके ब्लूप्रिंट में है, जिन्हें बिजनेस वर्ल्ड और कॉरपोरेट से सामंजस्य बिठा कर निवेश से बिहार में व्याप्त दुरान्त बेरोजगारी में कमी लाने का प्रयास किया जा सकता है। जिसके लिए तमाम बिहार वासियों को एक साथ आकर आवाज बुलंद करनी होगी साथ ही साथ बिहार का विकास की जिम्मेदारी का आशीर्वाद बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्यूमेंट को देना होगा तभी हम सब बिहारवासियों की आने वाले पीढ़ियों को सुरक्षित और सुसज्जित बना सकेंगे ।